दो बार यूपीएससी में सेलेक्ट हुईं और दोनों बार आईपीएस की पोस्ट मिली लेकिन आईपीएस निधि बंसल की मंजिल तो कुछ और ही थी. उन्हें आईएएस बनना था और उन्होंने यह सपना भी पूरा कर लिया.
यूपीएससी में मुरैना के कैलारस (रामपुर) की निधि बंसल ने ऑल इंडिया में 23वीं रैंक और मध्य प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्हें यह सफलता पांचवी बार में मिली है.
निधि के मुताबिक, दो बार आईपीएस मे सेलेक्ट होने के बाद भी कलेक्टर बनने का जुनून था, इसीलिए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी. नतीजा इस बार सफलता मिल गई.
इससे पहले 2016 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी में आईपीएस के लिए सेलेक्शन हुआ और झारखंड में एडिशनल एसपी की पोस्ट मिल गई. 2017 में भी आईपीएस कैडर में सेलेक्शन हुआ.
2018 में चौथी बार में कहीं नाम नहीं आया लेकिन हिम्मत नहीं हारी और पांचवें प्रयास में खुद ही तैयारी करके आखिरकार देश में 23वीं रेंक प्राप्त हुई.
निधि के पिता गिर्राज बंसल ने बताया कि निधि ने 2011 में चेन्नई से बी.टेक. किया और 2013 में बेंगलुरु में जॉब भी लग गई लेकिन उसकी इच्छा लोगों की सेवा करने की थी. बाद में जॉब छोड़कर उसने दिल्ली में तैयारी की और सफलता हासिल की.
पैतृक गांव मुरैना की बेटी निधि ग्वालियर में पली-बढ़ी है.
अभी वह झारखंड में आईपीएस के रूप में सेवा दे रही हैं.
ग्वालियर शहर के हरिशंकरपुरम में सालों से इनका परिवार रह रहा है. निधि ने यहीं से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पिता और एक भाई अभी भी यहीं रहते हैं.