चंबल के बीहड़ों से डकैतों का सफाया करने वाले एसपी को वहां के लोगों ने ट्रांसफर के बाद ऐसी विदाई दी जो आज तक आपने सिर्फ फिल्मों में देखी होगी. धौलपुर के सिंघम के नाम से चर्चित एसपी मृदुल कच्छावा का ट्रांसफर करौली हो गया है.
जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने SP का तबादला रुकवाने की कोशिश की और इसके लिए विधायक तक भी पहुंचे लेकिन जब बात नहीं बनी तो लोगों ने उनकी विदाई को यादगार बना दिया. बैंड बाजा और ढोल-नगाढ़ों के साथ एसपी कच्छावा को लोगों ने घोड़ी पर बैठाकर विदाई दी. इस दौरान कई लोगों की आंखें भी नम हो गईं.
बता दें राजस्थान के धौलपुर के एसपी रहे मृदुल कच्छावा ने बेहद कम समय में चंबल के बीहड़ों से डकैतों का सफाया कर पूरे इलाके में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वो अपनी कार्यशैली की वजह से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गए थे.
इस युवा पुलिस अधीक्षक (एसपी) मृदुल कच्छावा के ट्रांसफर को लेकर "कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि एसपी का ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश की लेकिन करौली में उनकी जरूरत को देखते हुए मंत्री रमेश मीणा नहीं माने. उन्होंने कहा कि जिले में तमाम एसपी आये और चले गए लेकिन यह एसपी साहब ऐसे हैं जिन्होंने हर व्यक्ति की समस्या को सुलझाया.
बता दें कि एसपी मृदुल कच्छावा ने अपनी शानदार कार्यशैली के अलावा जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाया. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों के मन में पुलिस की बेहतर छवि बनाई और वह हमेशा लोगों के संपर्क में रहते थे.
मृदुल कच्छावा ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान चम्बल के बीहड़ों में पुलिस टीम के साथ लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन कर पांच दर्जन डकैतों और बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा. इनमें कई बड़े और चर्चित डकैत भी शामिल हैं.
एसपी कच्छावा की इसी कार्यशैली की छाप वहां के लोगों के दिलों पर पड़ी और वो उनके इस कदर कायल हो गए कि विदाई पर लोगों के आंखों से आंसू भी बहने लगे. जिले के पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें उपहार देकर विदा किया.