Advertisement

ट्रेंडिंग

ग्लेशियर से मिला 54 साल पुराना अखबार, इंदिरा के PM बनने की छपी थी खबर

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 1/5

फ्रांस में ग्लेशियर पिघलने की वजह से पहाड़ से साल 1966 का भारतीय अखबार मिला है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. करीब 54 साल बाद मिले हर अखबार के टुकड़ों में इंदिरा गांधी के भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की खबर छपी हुई है.

  • 2/5

भारतीय अखबारों के इन टुकड़ों को 54 साल बाद मॉन्ट ब्लांक पर्वत श्रृंखला पर बॉसन्स के पिघलते फ्रांसीसी ग्लेशियर के बीच से खोजा गया है. अखबार में 1966 में इंदिरा गांधी की चुनावी जीत का प्रमुखता से जिक्र है. दिलचस्प बात ये है कि जितने अखबारों के टुकड़े मिले हैं वो सभी अलग-अलग अख़बार हैं, सभी की सुर्खियां एक जैसी ही है.

  • 3/5

बता दें कि फ्रांस में करीब 54 साल पहले 24 जनवरी 1966 को एयर इंडिया के बोइंग 707 के क्रैश हो जाने की वजह से 177 लोगों की मौत हो गई थी. विमान मॉन्ट ब्लांक पर्वत श्रृंखलाओं के आसपास ही क्रैश हुआ था. इससे संभावना जताई जा रही है कि विमान में मौजूद अखबार के टुकड़े ही वहां गिरे होंगे जो बर्फ में दबे रह गए होंगे. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/5

इन समाचार पत्रों को टिमोथी मोतिन नाम के एक शख्स ने बरामद किया है जो वहां एक कैफे-रेस्टोरेंट ला कैबने डू सेरो चलाते हैं. यह जगह विमान के दुर्घटना वाली जगह से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर है. टिमोथी ने एक समाचार पत्र को बताया कि उसके लिए दुर्घटना के अवशेष असामान्य नहीं है. हर बार जब वह इस क्षेत्र से गुजरते हैं, तो ग्लेशियर द्वारा ले जाए गए अवशेषों को देखते हैं. उसके पास इन वस्तुओं का संग्रह भी है. (सांकेतिक तस्वीर)

  • 5/5

छह दशकों तक बर्फ में जिन अखबारों के टुकड़े दबे रहे वो पूरी तरह नष्ट नहीं हुए थे. मोतिन उन्हें सूखा रहे हैं. एक बार जब वो सूख जाएगा तो ये समाचार पत्र टिमोथी की दुर्घटनाग्रस्त वस्तुओं के संग्रह में शामिल हो जाएगा जिन्हें वो कैफे में प्रदर्शन के लिए रखते हैं. टिमोथी अपने कैफे में आगंतुकों के साथ अपनी अनूठी खोजों को साझा करने में विश्वास रखते हैं और उन्हें कभी नहीं बेचते. (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement