Advertisement

ट्रेंडिंग

नेवी ने अलग अंदाज में दी कोरोना कर्मवीरों को सलामी, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • 1/6

धरती, आकाश या फिर जल जहां भी दुश्मन हमारे देश की सीमा को लांघने की कोशिश करते हैं वहां हमारी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के जाबांज 24 घंटे उन्हें जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन देश पर इस समय कोरोना जैसे दुश्मन का संकट छाया हुआ है उससे हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस जंग लड़ रही है. यह वायरस ऐसा दुश्मन है जो दिखाई नहीं देता फिर भी हमारे देश के ये कोरोना कर्मवीर मजूबती से दिन-रात इससे जंग लड़ हैं.

  • 2/6

इसी क्रम में आर्मी और एयरफोर्स के बाद नौसेना ने भी अपने अलग अंदाज में कोरोना कमांडोज को सलामी दी है. तिरुवनंतपुरम में भारतीय तटरक्षक बल ने अपने जहाजों को रोशन कर समुद्र को जगमगा दिया.

  • 3/6

इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन योद्धाओं के सम्‍मान में 'इंडिया सैल्‍यूट कोरोना वारियर्स' अभियान के तहत कोच्चि के एर्नाकुलम चैनल में दक्षिणी नौसेना कमान के जहाजों ने सागर को रोशनी से जगमग कर दिया.

Advertisement
  • 4/6

भारतीय नौसेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में जहाज पर बेहतरीन आतिशबाजी की जिसने समुद्र के साथ ही वहां का आकाश भी रोशन हो गया.

  • 5/6

तमिलनाडु में नौसेना ने आईएनएस सह्याद्री और आईएनएस कामोर्ता को चेन्‍नई के तट पर कोरोना योद्धाओं के सम्‍मान में रोशनी से जगमग किया.

  • 6/6

बता दें कि देश की तीनों सेनाओं ने अपने-अपने तरीके से कोरोना योद्धाओं को सलामी दी. जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement