कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 40,554 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 910 की मौत हो चुकी है.
aajtak.in ने 5 फरवरी को ही बता दिया था कि कोरोना से 40 से लेकर 52 हजार तक लोग संक्रमित होंगे. इसकी वजह से 800 से 1000 लोगों की मौत हो सकती है. लेकिन अब सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि भारत (India) में कोरोनावायरस का कितना खतरा (Risk) है? क्या भारत में ये खतरा हवाई मार्ग से आएगा? भारत में कौन-कौन से एयरपोर्ट के जरिए कोरोना देश में फैल सकता है.
(फोटोः रायटर्स) अभी तक भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 3 पुख्ता मामले सामने आए हैं. तीनों केरल के हैं. लेकिन अब भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है कोरोनावायरस (Coronavirus) के महामारी बनने का. क्योंकि, वायरस के फैलने का सबसे बड़ा स्रोत हैं हमारे एयरपोर्ट. कौन सा एयरपोर्ट सबसे ज्यादा खतरे में है? (फोटोः रायटर्स)
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है. इसके बाद मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम आता है. दिल्ली एयपोर्ट पर कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा 0.066%, मुंबई एयरपोर्ट पर 0.034 और कोलकाता के एयरपोर्ट पर 0.020 फीसदी खतरा है.
देशों के ऊपर मंडरा रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे का अध्ययन किया है जर्मनी की हमबोल्ट यूनिवर्सिटी (Humboldt University) और रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (Robert Koch Institute) ने. इस अध्ययन में बताया गया है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने का सबसे बड़ा कारण हवाई यात्राएं ही रही हैं. (ग्राफिक्सः Robert Koch Institute)
वुहान (Wuhan) चीन का सातवां सबसे बड़ा शहर है. यहां करीब 1.10 करोड़ लोग रहते हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैलने के बाद 23 जनवरी 2020 को वुहान को पूरी तरह से बंद किया गया. लेकिन तब तक कई लोग इस शहर निकलकर दूसरे देशों में जा चुके थे. (फोटोः एपी)
वुहान से निकले लोगों की वजह से जो देश सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति (Maximum Risk Zone) में हैं, वो हैं- थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, ताइवान, अमेरिका, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर और कंबोडिया. थाईलैंड में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने का खतरा 2.1 फीसदी है. जबकि भारत में 0.2 फीसदी है. (फोटोः एपी)
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से जिन देशों को सबसे ज्यादा खतरा है. उस सूची में भारत 17वें स्थान पर है. हमबोल्ट यूनिवर्सिटी (Humboldt University) और रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (Robert Koch Institute) ने अपने अध्ययन में दुनिया भर के 4000 एयरपोर्ट से संचालित 25 हजार से ज्यादा उड़ानों का अध्ययन किया है. (फोटोः एपी)