Advertisement

ट्रेंडिंग

IND vs NZ: रन आउट से फिर हारी टीम इंडिया, ICC ने किया धोनी को याद

aajtak.in
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/10

ऑकलैंड में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे वनडे में 22 रनों की हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. यह हार तब हुई जब रवींद्र जडेजा एक संघर्षपूर्ण पारी के साथ भारत को जीत की उम्मीद तक ले गए थे. उनका साथ दे रहे यजुवेंद्र चहल ऐन वक्त पर रन आउट हो गए. टीम इंडिया की हार के बाद ICC ने एक दिलचस्प ट्वीट किया है. (Photo: ICC)

  • 2/10

ICC ने ट्वीट में पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल रन आउट हुए एमएस धोनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'अंत में एक और रन आउट और रवींद्र जडेजा एक चमत्कार से दूर रह गए. अगर आपने यह पहले सुना है तो हमें बताएं.'

 

  • 3/10

दरअसल, ICC ने इस ट्वीट के जरिए उस वाकये दिलाया जब न्यूजीलैंड के ही खिलाफ पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जीत की तरफ बढ़ रहा भारत उस समय हार गया जब पूर्व कप्तान एमएस धोनी रन आउट हो गए थे.

Advertisement
  • 4/10

इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

  • 5/10

दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम में 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 273 रन बनाए. मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली, जबकि रोस टेलर ने 73 रन बनाए.

  • 6/10

लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और उसके 2 विकेट 34 रन तक गिर गए. रविंद्र जडेजा ने अंत में जरूर उम्मीद जगाई लेकिन वह भारत को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. उन्होंने नवदीप सैनी के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की.

Advertisement
  • 7/10

शांत रहा भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला: 

इस मुकाबले में अभी तक लगातार रन बना रहे केएल राहुल का बल्ला भी शांत रहा. कप्तान विराट कोहली भी आउट हो गए. वहीं भारत की नई ओपनिंग जोड़ी भी फ्लॉप रही.

  • 8/10

भारत की सलामी जोड़ी 34 रन के भीतर पवेलियन लौट गई. मयंक अग्रवाल तीन रन और शॉ 24 रन ही बना पाए. उनके आउट होने के बाद कप्‍तान कोहली (15) और केएल राहुल (4) भी पारी को संभाल नहीं पाए. श्रेयस अय्यर ने (52) रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी आउट हो गए.

  • 9/10

इस मैच में युजवेंद्र चहल भारत की ओर से सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने गप्टिल और हेनरी निकोल्स के बीच हुई 93 रन की साझेदारी को  17वें ओवर में तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई थी

Advertisement
  • 10/10

(All Photos: ICC)

Advertisement
Advertisement