Advertisement

ट्रेंडिंग

बन रहा हाइपरसोनिक विमान, सिर्फ 1 घंटे में मुंबई से पहुंच जाएंगे लंदन

aajtak.in
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/5

मुंबई से लंदन क्या कोई एक घंटे में पहुंच सकता है? आप कहेंगे यह तो बस सपने में ही हो सकता है लेकिन आपको जानकर सुखद आश्चर्य होगा कि ऐसा सच में होने वाला है. अभी मुंबई से लंदन के सफर में 8 से 11 घंटे लगते हैं लेकिन इंग्लैंड की एक कंपनी ने दावा किया है कि वो ऐसा हायपरसोनिक विमान बना रहे हैं जिससे आपका काफी समय बचेगा और मुंबई से लंदन के बीच जितनी दूरी महज एक घंटे में तय कर ली जाएगी.

  • 2/5

इंग्लैंड की कंपनी रिएक्शन इंजन लिमिटेड एक ऐसा हायपरसोनिक विमान बनाने में जुटी है जिससे सिर्फ एक घंटे में मुंबई से लंदन की दूरी को तय कर लिया जाएगा. यह डायरेक्ट फ्लाइट होगी जिसमें यात्रियों को कोई दिक्कत भी नहीं होगी.

  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक इस हायपरसोनिक विमान की स्पीड 38,800 मील प्रति घंटे होगी. कंपनी ने इस विमान की तैयारी को लेकर बताया है कि इसके इंजन कूलिंग सिस्टम की जांच सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि हायपरसोनिक विमान के इस्तेमाल में सबसे बड़ी समस्या इसके इंजन में पैदा होने वाली गर्मी होती है जिसको कम करने में इंजीनियर और वैज्ञानिक ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं.

  • 5/5

हालांकि, यह हायपरसोनिक फ्लाइट शुरुआती समय में थोड़ी महंगी होगी लेकिन समय बीतने के साथ ही यह आम लोगों के लिए भी सस्ती होती जाएगी.

Advertisement
Advertisement