पंजाब के फिरोजपुर में एक शख्स ने दूसरी शादी करने की कोशिश की तो विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर उसकी पहली पत्नी ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि शख्स पहली पत्नी और एक बेटी के रहते हुए धोखा देकर दूसरी शादी कर रहा था. (इनपुट - Akshay Galhotra)
मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाय कस्बे का है. रिपोर्ट के मुताबिक बूटा सिंह नाम के व्यक्ति की शादी 13 महीने पहले सुनीता नाम की युवती से हुई थी. विवाह के बाद सुनीता और बूटा सिंह में अनबन हो गई. इसके बाद सुनीता ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाकर मायके चली गई जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया.
पति बूटा सिंह के साथ समझौता करवाने के लिए गांव में कई पंचायतें हुई लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी. इसी बीच सुनीता को खबर मिली कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है जिसके बाद वो अपने परिजनों के साथ सीधे शादी स्थल पर पहुंच गई और जमकर बवाल काटा.
वहीं दूसरी शादी की बात जब लड़की वालों को पता चली तो उन्होंने भी बूटा सिंह के साथ रिश्ता तोड़ दिया और उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद धोखे से दूसरी बार दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे बूटा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि, बाद में बूटा सिंह को थाने से जमानत मिल गई. इसके बाद बूटा सिंह की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगी. पीड़ित सुनीता ने बताया कि बूटा सिंह के साथ उसकी शादी 16 फरवरी 2020 को हुई थी मगर उसके बाद कहीं बाहर नाजायज संबंध होने की वजह से वो उसके साथ मारपीट करने लगा और घर से निकाल दिया.