Advertisement

ट्रेंडिंग

वो तड़पता रहा, उसके बदन से खून बहता रहा और लोग फोटो खींचते रहे

aajtak.in
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 1/7

वो जख्मी था. उसके बदन से खून बह रहा था. सड़क के बीच लोग उसे घेरे खड़े थे. वह दर्द से कराहते हुए लोगों से बचाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन लोग अपने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीरें लेने में लगे हुए थे. आखिर में उसने सड़क पर दम तोड़ दिया. और मानवता भी उसकी आखिरी सांस के साथ मर गई.

  • 2/7

यह दिल दहला देने वाला वाकया हुआ उड़ीसा के भद्रक जिले में. यहां नेशनल हाईवे 16 के शाहपुर चौक पर एक सीमेंट से लदा ट्रक एक बाइक सवार युवक के लिए मौत बन कर आया.

  • 3/7

सीमेंट से लदा ट्रक युवक के बदन से होकर गुजरा. उसकी चीखें निकलीं. हादसा इतना भायनक था कि बस सड़क पर खून ही खून नजर आ रहा था.

Advertisement
  • 4/7

हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटनास्थल पर जमा हो गए, लेकिन उनमें से कोई भी व्यक्ति घायल की मदद के लिए आगे नहीं आया.

  • 5/7

इस बीच किसी ने पुलिस को खबर दी. जब तक पुलिस वाले उसे अस्पताल लेकर गए तब तक उसने दम तोड़ दिया.

  • 6/7

मानवता इतनी शर्मसार हो गई है कि किसी ने भी उनकी मदद नहीं की बल्कि मौके पर मौजूद लोग तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. दुर्घटना का शिकार व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की जहमत नहीं उठाई. आखिर में दोनों युवकों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. सड़क पर पड़ा खून उनके साथ हुई नाइंसाफी को बंया करती है.

Advertisement
  • 7/7

डॉक्टरों का कहना था कि अगर उन दोनों समय पर अस्पताल पर लाते तो शायद बच सकते थे. हादसे में घायलों का काफी खून बह गया.

Advertisement
Advertisement