Advertisement

ट्रेंडिंग

अगर सारे समुद्र सूख जाएं तो कैसी दिखेगी धरती...देखें भयावह तस्वीरें

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • 1/7

धरती का 70 फीसदी हिस्सा महासागरों (Oceans) से भरा हुआ है. सिर्फ 30 फीसदी हिस्से में जमीन (Land) है जहां इंसान रहते हैं. हर दिन खबर आती है कि समुद्र का स्तर ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के कारण बढ़ रहा है. महासागरों का जलस्तर कभी इतना बढ़ जाए कि कई देशों के तटीय इलाके डूबने लगे तो क्या होगा? लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर धरती के सारे महासागर सूखने (Dry Oceans) लगे तो धरती कैसी दिखाई देगी? उसकी तस्वीर कैसी होगी? कैसा दिखेगा पृथ्वी का नक्शा? आइए जानते हैं इस अगर समुद्र सूखेंगे तो क्या होगा... (फोटोः नासा)

  • 2/7

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने हाल ही में कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि अगर धरती से सारे महासागर सूख जाएं तो धरती कैसी दिखाई देगी. ये तस्वीर बेहद भयावह हैं. क्योंकि हर तस्वीर के साथ बढ़ता सूखा आपको धरती के रेगिस्तान बनने की कहानी दिखाएगा. हर तस्वीर के साथ समुद्र के पानी के सूखने का स्तर भी बताया गया है. उसके साथ ही आपको दिखाई देगा कि इन तस्वीरों में कितनी भयावहता है. (फोटोः नासा)

  • 3/7

पहली तस्वीरः जब समुद्र के पानी सामान्य स्तर पर है

इस तस्वीर में आपको सभी देशों के चारों तरफ महासागर अपनी सामान्य अवस्था में दिखाई देंगे. यानी महासागरों के जलस्तर कम नहीं हुआ है. यह हमारी धरती की वर्तमान स्थिति वाली तस्वीर है. (फोटोः नासा)

Advertisement
  • 4/7

दूसरी तस्वीरः जब पानी 130 मीटर नीचे जाएगा

इस तस्वीर में आपको रूस के ऊपर, साइबेरिया के ऊपर, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हल्के भूरे रंग की जमीन दिखने लगेगी. साथ ही यूरोप, मध्य-पूर्व एशिया, चीन के पूर्व में, जापान, मलेशिया आदि के चारों तरफ हल्के भूरे रंग की जमीनें दिखने लगेंगी. इसके अलावा सभी महाद्वीपों के तटीय इलाकों से समुद्र खिसक कर दूर चला जाएगा. इससे सभी महाद्वीपों के चारों तरफ भी हल्के भूरे रंग की जमीन दिखने लगेगी. (फोटोः नासा)

  • 5/7

तीसरी तस्वीरः जब पानी 550 मीटर नीचे जाएगा

इस तस्वीर में स्पष्ट तौर पर देख पाएंगे कि सभी महाद्वीपों, उपमहाद्वीपों के चारों तरफ हल्के भूरे रंग का क्षेत्रफल ज्यादा होगा. यानी सूखी जमीन का क्षेत्रफल बढ़ जाएगा. पानी करीब आधा किलोमीटर नीचे जा चुका होगा. यानी सूख चुका होगा. रूस, साइबेरिया, ग्रीनलैंड. अंटार्कटिका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, मध्य-पूर्वी देश और ऑस्ट्रेलिया सभी के चारों तरफ फैले महासागर जमीन से दूर जाने लगेंगे. यानी सूखने लगेंगे तो जमीन बाहर दिखने लगेगी. (फोटोः नासा)

  • 6/7

चौथी तस्वीरः 4550 मीटर पर पानी यानी धरती रेगिस्तान

चौथी तस्वीर में आप धरती के रेगिस्तान बनने की भयावह तस्वीर देख सकते हैं. इस तस्वीर में महाद्वीपों को रेगिस्तान से घिरता हुआ दिखाया गया है. जो काले रंग के हिस्से बीच-बीच में दिख रहे हैं वे बेहद गहरे समुद्र हैं. इस तस्वीर में समुद्र का पानी 4550 मीटर नीचे जा चुका होगा. यानी समुद्र का पानी करीब 4.55 किलोमीटर पीछे या नीचे जा चुका होगा. इतना पीछे जाने का मतलब है कि धरती से समुद्रों का लगभग खत्म हो जाना. (फोटोः नासा)

Advertisement
  • 7/7

पांचवीं तस्वीरः 10040 मीटर नीचे पानी यानी समुद्र गायब

इस तस्वीर में नासा ने साफ तौर पर दिखाया है कि धरती के सारे समुद्र सूख गए हैं. सभी महाद्वीपों के चारों तरफ से रेगिस्तान छाया हुआ है. यानी हमारी धरती से वे सभी जीव जो समुद्रों में पाए जाते हैं खत्म हो चुके हैं. समुद्र से होने वाला व्यापार खत्म हो चुका है. यहां अब सिर्फ रेगिस्तान और रेत बचा है. (फोटोः नासा)

Advertisement
Advertisement