दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. मोतीबाग, मिंटो रोड और एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के आसपास पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तस्वीरों में देखिए महज दो घंटे की बारिश से दिल्ली कैसे डूब गई.
मोतीबाग, मिंटो रोड और एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के आसपास पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.सड़कों पर पानी भरा है, जिससे वाहनों को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं.
दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आए तेज तूफान और भारी बारिश के कारण 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 4:00 बजे के बीच करीब 49 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा.
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हुआ. दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से परेशानियां बढ़ गई हैं.सड़कों पर पानी भरा है.एयरपोर्ट के आस पास भी पानी का भराव देखा गया.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीती रात करीब 2 बजे सबसे तेज हवा की रफ्तार 82 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई, जो सफदरजंग (एयरपोर्ट) क्षेत्र में रिकॉर्ड की गई. इसके बाद प्रगति मैदान में 76 किमी प्रति घंटा की रफ्तार रही. वहीं, सबसे कम हवा की गति 37 किमी प्रति घंटा दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तर दिल्ली) क्षेत्र में दर्ज की गई.
हालात ये हैं कि दिल्ली में धौला कुआं पर बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी जा रही है. यहां धीमी गति से वाहन आगे बढ़ रहे हैं. दिल्ली कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूब गई.
जाम जैसी स्थिती दिल्ली के कई इलाकों में बनी. तेज आंधी से दिल्ली के वसंत कुंज अरोड़ा आसफ अली मार्ग पर एक पेड़ गिर गया है. सड़क पर पेड़ गिरने के कारण जल जमाव हो गया और यातायत थम गया. ट्रेफिक जाम की समस्या भी देखी गई.
दिल्ली के एयरपोर्ट इलाके के पास अंडरपास में जलभराव की वजह से BMW और मर्सिडीज जैसी कई महंगी गाड़ियां पानी में फंस गईं. दिल्ली से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मुख्य अंडरपास में रात भर हुई बारिश की वजह से भारी जलभराव हो गया है. यहां दर्जनों वाहन पानी में डूबकर खराब हो गए हैं.
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का रिकॉर्ड ऐसा रहा.सफदरजंग में 81 मिमी, पालम में 68 मिमी, पूसा में 71 मिमी और मयूर विहार में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली के कई हिस्सों में 5 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है, जिससे भारी जलभराव की स्थिति बनी है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बारिश प्री-मानसून गतिविधि का हिस्सा हो सकती है. इससे पहले, शनिवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
(Image Credit: ANI / Some Photo click by Aziz Khan)
बीती रात हुई 81.4 मिमी बारिश के बाद दिल्ली में मई महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मई महीने में अब तक की बारिश का रिकॉर्ड इस तरह है. 2025 – 186.4 मिमी (25 मई तक),2008 – 165 मिमी. 2021 – 144.8 मिमी, 2002 – 129.3 मिमी है.