बंदरों के हुजूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सैकड़ों की तादाद में बंदरों के गुट आपस में लड़ रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बंदरों के बर्ताव में ये बदलाव की वजह कोरोना वायरस से जुड़ी है.
दरअसल, थाईलैंड के लॉपबुरी में सड़कों पर बंदरों का हुजूम इन दिनों आम हो
गया है. यहां सड़कों पर बड़ी तादाद में बंदर उतर रहे हैं और इसके
पीछे वजह है उनका खाली पेट.
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस फैलने
के कारण थाईलैंड में टूरिस्ट नहीं आ रहे हैं. आम दिनों में टूरिस्ट लॉपबुरी में बंदरों को खाना खिलाने आते थे. लेकिन टूरिस्ट ना आने की वजह
से बंदरों को खाना नहीं मिल पा रहा है.
वायरल वीडियो में बताया जा
रहा है कि एक केला बंदर के हाथ लगा और उसे हथियाने के लिए बंदरों का हुजूम
उमड़ पड़ा. इसके बाद बंदरों के दो गुट केले के लिए लड़ पड़े.
बता दें कि
कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका
है. इस वायरस ने पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. टूरिज्म
व्यवसाय तो बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
थाईलैंड में लोगों की आय का सबसे बड़ा स्त्रोत टूरिज्म ही है. लेकिन उसके बंद होने की वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि जानवर भी परेशान हो गए हैं.
(All Photos: Video Screengrab)