Advertisement

ट्रेंडिंग

1.60 करोड़ KM सड़कों पर गूगल की नजर, पृथ्वी के 400 चक्कर के बराबर

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • 1/6

गूगल अर्थ ने पूरी दुनिया की 98 फीसदी आबादी को अपने कैमरे में कैद कर लिया है. यानी जिन इलाकों में लोग रहते हैं या वे विख्यात हैं, उन सभी के चित्र और नक्शे गूगल अर्थ के पास है. आइए जानते हैं कि गूगल अर्थ ने कितनी तस्वीरें खींचीं...

  • 2/6

16,093,440 KM की सड़कों की तस्वीरें गूगल के पास

गूगल अर्थ के पास इस समय दुनिया के 16,093,440 किलोमीटर की सड़कों की तस्वीरें हैं. यह इतनी दूरी है कि अगर आप इतना चलें तो पृथ्वी के 400 बार चक्कर लगा सकते हैं.

  • 3/6

57,936,384 KM की सैटेलाइट तस्वीरें हैं दुनिया की

गूगल अर्थ के पास इस समय दुनिया की 57,936,384 किलोमीटर की सैटेलाइट तस्वीरें हैं. यानी यह इतनी दूरी है कि आप चांद पर 150 बार जा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

गूगल कैसे जुटाता है इतनी तस्वीरें?

गूगल गुब्बारों, सैटेलाइट, स्ट्रीट व्यू ट्रैकर्स (कार, बाइक, रोवर), आपके मोबाइल से ली गई तस्वीरों को शेयर करने से और गूगल मैप कम्यूनिटी से इतनी तस्वीरें हासिल करता है. ज्यादातर तस्वीरें फोटोग्रैमेट्री तकनीक से ली जाती हैं.

  • 5/6

2019 में 70 लाख इमारतों की तस्वीरें ली गूगल अर्थ ने

गूगल अर्थ ने वर्ष 2019 में आर्मेनिया, बरमूडा, लेबनान, म्यांमार, टोंगा, जांजीबार और जिम्बाब्वे के 70 लाख इमारतों की तस्वीरें ली हैं.

  • 6/6

क्या करेगा गूगल इन तस्वीरों का?

गूगल अपने पास जमा सारी तस्वीरों से पूरी पृथ्वी का एक बड़ा नक्शा तैयार कर रहा है. इनकी मदद से भविष्य में सारे विकास कार्य, रास्ता खोजने और जगहों को देखने में मदद मिलेगी. (सभी तस्वीरें गूगल अर्थ की)

Advertisement
Advertisement
Advertisement