Advertisement

ट्रेंडिंग

घड़ियाल को ये लड़की मानती है बेस्ट फ्रेंड, नाक पर रख दी रिंग

अभि‍षेक आनंद
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/4

अमेरिका के टेक्सास में एक लड़की 13 फीट के भारी-भरकम घड़ियाल को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती हैं. हाल ही में उसे जब यूनिवर्सिटी से डिग्री मिली तो वह खुशी से खुद को रोक नहीं सकी और घड़ियाल के पास पहुंच गई.

  • 2/4

मकेनजी नोलैंड ने घड़ियाल के साथ कई फोटोज खिंचाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद वह सोशल साइट पर चर्चा में आ गई है.

  • 3/4

खास बात ये है कि 21 साल की लड़की ने वाइल्ड लाइफ और फिशरीज में ही डिग्री हासिल की है. उसने अपनी ग्रेजुएशन रिंग भी घड़ियाल की नाक पर रख दी थी. इस घड़ियाल का नाम बिग टेक्स है.

Advertisement
  • 4/4

लड़की ने घड़ियाल के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा- ''यह आपके तरह की ग्रेजुएशन पिक्चर नहीं है.''

Advertisement
Advertisement