Advertisement

ट्रेंडिंग

मशरूम के आकार के बादल को लोगों ने समझा परमाणु विस्फोट, बुरी तरह डरे

aajtak.in
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/5

यूक्रेन की राजधानी कीव में लोग आसमान में विशालकाय मशरूम के आकार का बादल देखकर बुरी तरह डर गए. उन्हें लगा कि परमाणु विस्फोट हो गया जिससे वो दहशत में आ गए. हालांकि बाद में अधिकारियों ने यह बताकर लोगों के मन से डर को दूर किया कि यह बादलों की स्वाभाविक रूप से घटने वाली घटना थी. (तस्वीरें - सोशल मीडिया)

  • 2/5

दरअसल चेरनोबिल में मशरूम के आकार का बादल सिर्फ 60 मील की दूरी पर देखा गया था, जहां 1968 में दुनिया की सबसे खराब परमाणु आपदा आई थी, उस आपदा में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी और यह माना जाता है कि लंबे समय तक वहां उसका प्रभाव बना रहा और इससे लोगों की आयु भी कम हो गई.

  • 3/5

जब तक अधिकारी उस प्राकृतिक घटना के बारे में लोगों को बताते उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यूक्रेन स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने भी एक कैप्शन के साथ क्लाउड (बादलों) की तस्वीरों को साझा किया और लिखा कि जो डर गए हैं वो इसे स्वीकार करें.

Advertisement
  • 4/5

इस दुर्लभ प्राकृतिक घटना को लेकर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कीव ओब्लास्ट, टेरनोपिल ओब्लास्ट और विन्नित्सा के ऊपर ऐसे बादल देखे हैं. एनविल क्लाउड का वैज्ञानिक नाम क्यूम्यलोनिम्बस इनकस है और यह तब बनता है जब तेज वायु जल वाष्प को ऊपर की ओर ले जाती हैं. इस प्रक्रिया में उत्पन्न घने बादल समताप मंडल में स्थिर हो जाते हैं.

  • 5/5

अधिकांश समय, यह बादल आंवले जैसे रूप में दिखता है. लेकिन, कुछ मामलों में, बादल संगठित रूप से बनते हैं जो मशरूम की तरह दिखते हैं. इस तरह के बादलों में बिजली उत्पन्न करने की क्षमता होती है और वे मौसम की गंभीर घटनाओं जैसे कि बवंडर और ओलावृष्टि का कारण भी बन सकते हैं.

Advertisement
Advertisement