Advertisement

ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में ऐसे हुआ अंतिम संस्कार, लाइव वीडियो देख आंसुओं से विदाई

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/5

लॉकडाउन का असर अब जीवन के साथ-साथ मौत पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. एक महिला की मौत के बाद अंतिम दर्शन से लेकर अंतिम संस्कार तक सब कुछ वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ. देश-विदेश में बैठे रिश्तेदार फोन पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रोकर मृतका को अंतिम विदाई दे रहे थे.

  • 2/5


हरियाणा के यमुनानगर की प्रेम नगर कालोनी में रहने वाले एक परिवार ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद वह देश के लिए एक अनोखी मिसाल बन रहा है. दरअसल, इस परिवार में बुधवार को दादी मां का अचानक देहांत हो गया जिनके अंतिम दर्शन देश-विदेश में बैठे उनके रिश्तेदारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. जिनकी गोद में खेलकूद कर बड़े हुए, वही बच्चे आज देश-विदेश में बैठे हैं. वह मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपने दादी अम्मा को देखकर फूट-फूटकर आंसू बहाते दिखे.

  • 3/5

इस परिवार ने आपसी सहमति में यह निर्णय लिया था कि लॉकडाउन के दौरान हर कोई सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है. इसी को बरकरार रखने के लिए इलाहाबाद, मुंबई में
और विदेशों में बैठे उनके रिश्तेदार यमुनानगर आने की कोशिश नहीं करेंगे.

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने तय किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही दादी मां के अंतिम दर्शन से लेकर उनके दाह-संस्कार का सीधा प्रसारण देखेंगे और ऑनलाइन ही उन्हें अपनी अंतिम विदाई और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

  • 5/5

मृतका के पोते विनोद कुमार ने बताया कि उनकी दादी का बुधवार को अचानक देहांत हो गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी रिश्तेदारों को दादी जी के अंतिम दर्शन कराएं, जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, मुंबई, ऑस्ट्रेलिया और कैलिफोर्निया में रहते हैं. अंतिम संस्कार का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया.

Advertisement
Advertisement