इंसान ही नहीं जानवर भी अपनी जान बचाने के लिए एक्टिंग करते हैं. ऐसा कई जानवरों की आदत में होता है. अभी एक वीडियो सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि अपनी तरफ आते शेर को देखकर लोमड़ी मरने की एक्टिंग करती है. शेर थोड़ी देर तक उसे सूंघता है फिर मरा हुआ समझ कर चला जाता है.
लोमड़ी की इस चालाकी का वीडियो टिकटॉक (TikTok) पर पोस्ट किया गया है. यह वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है. लोमड़ी ने जो समझदारी दिखाई उससे उसकी जान बच गई.
लोमड़ी ने जैसे ही देखा कि उसकी तरफ शेर आ रहा है वह तुरंत लेट गई और मरने की एक्टिंग करने लगी. शेर ने जैसे ही लोमड़ी को देखा तुरंत उसके पास पहुंच गया. शेर ने उसे पहले चारों तरफ से सूंघा. हल्का सा हिलाया भी लेकिन लोमड़ी ने जबरदस्त एक्टिंग की.
शेर के लगातार सूंघने और हिलाने के बावजूद लोमड़ी हिली नहीं. शेर को भी लगा कि लोमड़ी मच चुकी है. इसलिए वो वहां से निकल गया.
इस वीडियो को टिकटॉक क्रिएटर रुतुपर्णा नायक ने शेयर किया है. जिसके अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. टिकटॉक पर ये वीडियो छाया हुआ है. इसके पहले भी एक वीडियो आया था जिसमें लोमड़ी ने जंगली कुत्तों के सामने मरने की एक्टिंग की थी.