सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चार युवकों ने रस्सी के साथ ऐसा जबरदस्त स्टंट दिखाया कि देखने वाले हैरान रह गए. ये चारों युवक रस्सी के साथ अलग-अलग तरीके से स्टंट कर रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पार्क में तमाम सारे बच्चे खेल रहे हैं. इसी में से चार युवक रस्सी के साथ अपना करतब दिखा रहे हैं. इस करतब को किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया.
रस्सी के साथ चारों युवक अलग-अलग तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं. पहले तो दो युवक अन्य दो युवकों के कंधे पर बैठे हुए हैं और रस्सी को कूद रहे हैं. इसके बाद दोनों अचानक कंधे से उतर जाते हैं.
कंधे से उतारते ही चारों युवक एक साथ रस्सी को कूदने लगते हैं. वे एक वे में रस्सी कूद रहे हैं. दो युवक तो बीच में अचानक सर के बल भी कूदने लगते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जोरावर सिंह नामक हैंडल से शेयर किया गया है.
यहां देखें वीडियो ....