कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के मौजूदा रेल मंत्री शेख राशिद अहमद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
(Photo: Reuters)
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएमएल-एन के प्रवक्ता मैरियम औरंगजेब ने
पुष्टि की है कि खाकान के पॉजिटिव होने का पता चला है. पूर्व प्रधानमंत्री
ने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है.
(Photo: Reuters)
अब्बासी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता
हैं और पार्टी नेता नवाज शरीफ को अदालत द्वारा प्रधानमंत्री पद से हटाए
जाने के बाद वह अगस्त 2017 से मई 2018 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह
चुके हैं.
(Photo: Reuters)
इससे पहले भी कई पाकिस्तानी नेता कोरोना वायरस की चपेट
में आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां
नावेद अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो
चुके हैं. इसके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी
अली अख्तर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
इनमें अब दो और नाम शेख
राशिद अहमद और शाहिद खाकान अब्बासी का जुड़ गया है. पाकिस्तान में कोरोनो वायरस
के कारण एक प्रांतीय मंत्री सहित चार सांसदों की मौत भी हो गई है.
पाकिस्तान
में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने पूरे प्रांत के सार्वजनिक अस्पतालों में
मास्क अनिवार्य कर दिया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि किसी
भी व्यक्ति को बिना फेस मास्क सरकारी अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति
नहीं दी जानी चाहिए.
डॉन के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक पाकिस्तान में
कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक
पाकिस्तान में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 5 हजार से ऊपर है. कोरोना से
अब तक 2090 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान 16वां देश बन
गया है, जहां मरीजों का आंकड़ा 1 लाख से अधिक है.
पाकिस्तानी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिले 33 हजार 465
लोग ठीक हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो पाकिस्तान के पंजाब में अब तक
37,090, सिंध में 38,108, खैबर-पख्तूनख्वा में 13,487, बलूचिस्तान में
6,221, इस्लामाबाद में 4,979, गिलगित-बाल्टिस्तान में 927 और पीओके में 361
मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.
इधर भारत की बात
करें तो कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक संक्रमित लोगों
की कुल संख्या 2 लाख 56 हजार के पार हो चुकी है जबकि 7100 से ज्यादा लोगों
की मौत हो चुकी है.