चीन समेत दुनिया के कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के राजधानी दिल्ली में दस्तक देने से हड़कंप मच गया है. सरकार के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी में जुटा हुआ है.
भारत में कोरोना वायरस के पहुंचने की खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के एक और मरीज होने की पुष्टि हुई तो इसका असर दिल्ली से नोएडा तक पहुंच गया.
दरअसल, इटली से आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई उसने आगरा में एक पार्टी रखी थी. पार्टी में नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल के 2 बच्चों समेत 5 लोग शामिल हुए थे. इस खबर से नोएडा स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है.
सीएमओ अनुराग भार्गव अपनी टीम के साथ खुद स्कूल की जांच करने पहुंच गए. स्कूल से जुड़े जो पांच लोग कोरोना मरीज के साथ पार्टी में गए थे उनकी जांच ग्रेटर नोएडा के जिम्स आयुर्वेद कॉलेज में होगी. नोएडा CMO ने स्कूल को निर्देश दिया है कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखें तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी जाए.
अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे को carona virus के लक्षण हो सकते है. नोएडा के एक परिवार को corona वायरस के लक्षण मिलने की आशंका है.
कोरोना वायरस को लेकर नोएडा में अलर्ट घोषित किया गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा की करीब 1000 से ज्यादा कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस देकर कहा कि वो अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के विदेश से आने की जानकारी दें.
ईरान, सिंगापुर , चीन समेत 13 देशों से लौटने वाले लोगों की स्क्रीनिंग का आदेश दिया गया है. आगरा में सैंपल टेस्ट के दौरान हाई वायरल के छह मामले मिले हैं. ये वो लोग हैं जो दिल्ली के कोरोना मरीज के संपर्क में आए थे. इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया ने विएना से दिल्ली की उस फ्लाइट के सभी 10 क्रू सदस्यों को आइसोलेशन में डाल दिया है. गौरतलब है ये वही फ्लाइट है जिस पर वो शख्स सवार थे जिसे कोरोना होने की पुष्टि हुई है. कर्नाटक की बसों में यात्रियों की चेकिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
कोरोना वायरस की वजह से अस्पतालों से लेकर हवाई अड्डों तक जबरदस्त गहमागहमी है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले मरीजों की पूरी बारीकी से स्क्रीनिंग हो रही है ताकि कोरोना वायरस का शिकार एक भी शख्स भीड़भाड और आबादी में ना घुस सके.
कोरोना का एक मरीज तेलंगाना में भी मिला है. लिहाजा वहां भी जबर्दस्त हलचल है. राज्य सरकार का एक दल स्क्रीनिंग का जायजा लेने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. इस दल ने पूरी स्क्रीनिंग प्रक्रिया और इसकी क्षमता का बारीकी से जायजा लिया.
बता दें कि कोरोना का पता लगाने के लिए देशभर के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया है. 21 हवाई अड्डों पर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. 12 बड़े और 65 छोटे बंदरगाहों पर भी ऐसा ही इंतजाम किया गया है.
हवाई अड्डों पर अब तक पांच लाख 57 हजार 431 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. जबकि बंदरगाहों पर 12,431 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है. एडवाइजरी जारी की गई है कि अगर जरूरत ना हो तो ईरान, इटली, उत्तर कोरिया और सिंगापुर की यात्रा करने से लोग बचें.
ईरान और इटली से भारतीयों को लाने के लिए इन देशों की सरकार से बात चल रही है,. जिस तरह चीन और कई देशों में कोरोना से जान का भारी नुकसान हुआ है उसे देखते हुए कोरोना के खतरे को हलके में नहीं लिया जा सकता क्योंकि जरा सी लापरवाही से जान का भारी नुकसान हो सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पुष्टि की है कि देश में कोरोना से ग्रस्त दो मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक मरीज दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना में है. दिल्ली वाले मरीज ने इटली की यात्रा की थी. जबकि तेलंगाना में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज ने दुबई की यात्रा की थी. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या इस तरह बढ़कर पांच हो चुकी है.
कोरोना को लेकर चिंता की बात सिर्फ दिल्ली और तेलंगाना तक सीमित नहीं है. राजस्थान में भी कोरोना के लक्षण वाला एक मामला सामने आया है. राजस्थान में कोरोना का जो संदिग्ध मरीज मिला है वो इटली से आए 20 लोगों के दल में शामिल था. 29 फरवरी को तबीयत खराब होने पर उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन कल रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अंतिम जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा जा गया है. इस संदिग्ध मरीज को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.