मछुआरा समुद्र से मछली पकड़ने गया था. उसने कांटा फेंका. थोड़ी देर बार कांटे का तार तेजी से हिलने लगा. मछुआरे ने तार को खींचना शुरू किया. उसे लग रहा था कि कोई बड़ी मछली फंसी है. लेकिन जब पूरा तार बाहर आया तो उसके होश फाख्ता हो गए. उसने आजतक ऐसा अजीबो-गरीब जीव नहीं देखा था. इस जीव का किसी ने वीडियो बनाया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)
अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह जीव कहां और किसने निकाला है. पर सोशल मीडिया पर इस जीव के वीडियो को लाखों लोग देख रहे हैं. एलियन जैसे दिखने वाले जीव को शुरुआत में देखने में ये ऑक्टोपस जैसा दिखता है. लेकिन इसकी ऑक्टोपस जैसे सूंड़ नहीं थे. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)
इस एलियन जैसे जीव के तीन पैर हैं. यह अपने मुंह को फैला लेता है. इसकी दो बड़ी बड़ी आंखें हैं जो बॉलीवुड फिल्म में दिखाए गए एलियन जादू की तरह दिखती हैं. साथ ही इसके सूंड पर कई छोटे-छोटे टेंटिकल्स हैं. साथ ही इसके गिल्स भी हैं. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)
मछुआरे के साथ-साथ जिसने भी इसे देखा उसे लगा यह सी-स्किव्ड (Sea Squid) है. यह भी कहा जा रहा था कि यह सी-स्किवरल (Sea Squirrel) है. लेकिन किसी को इस जीव का सही नाम नहीं पता था. लेकिन जब इस जीव को ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के वैज्ञानिकों को दिखाया गया तो पता चला कि यह इलास्मोब्रांच (Elasmobranch) प्रजाति के जीवों से मिलता जुलता है. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)
इलास्मोब्रांच जीवों में कुछ शार्क, रे और स्केट्स आते हैं. इन मछलियों में हड्डियां कम और कार्टिलेज ज्यादा होते हैं. ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के मरीन एक्सपर्ट मार्कस विलियम्स ने कहा कि हमने अभी तक ऐसा कोई जीव नहीं देखा है. ये हो सकता है कि क्लियरनोस स्केट्स (Clearnose Skate) से मिलता-जुलता जीव हो. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)
ओशन कंजरवेशन ट्रस्ट के मरीन एक्सपर्ट मार्कस विलियम्स ने कहा कि इसके दो छोटे फिन्स हैं. दो पंख हैं. एक लंबी सूड़ है. साथ ही तीन पैर होते हैं. जब यह खुद को खतरे में महसूस करता है तो एलियन की तरह गोल हो जाता है. यानी अपने दो बड़े पंखों से खुद को ढंक लेता है. (फोटोः Nataliia Vorobok/TikTok)