दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना वायरस का पहला केस पाया गया, वह ठीक होकर अब अपने घर में पहुंच गया है. उन्होंने आजतक के रिपोर्टर अरविंद ओझा से फोन पर बात कर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, जो उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण झेला था. (Demo Photo)
रोहित दत्ता इटली घूमने गए थे और फिर वहां से बुडापेस्ट और वियना पहुंचे. जब
वह इंडिया में लौटकर आए तो तीन दिन बाद पता चला कि वह कोरोना वायरस के
शिकार हैं. रोहित दत्ता 21 फरवरी को इंडिया से इटली गए थे. फिर वहां से 22 फरवरी को वह हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट चले गए. उसके बाद ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना. जब तक वह इटली में थे, तब तक वहां किसी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की एक भी खबर नहीं थी. लेकिन जब 22 फरवरी को रोहित वहां से निकले, तो इटली में कोरोना वायरस के केस सामने आने शुरू हो गए थे. (Demo Photo)
25 फरवरी को वियना से लौटने के बाद रोहित को रात में 99.5 डिग्री बुखार हुआ. उन्हें गले में कुछ दिक्कत आने लगी और बुखार भी था. उसके बाद 26 फरवरी को वह डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने उन्हें तीन दिन की दवाई दे दी. (Demo Photo)
28 फरवरी को उन्हें फिर से बुखार आया तो डॉक्टर ने उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. 29 फरवरी को रोहित हॉस्पिटल में पहुंचे और चेकअप कराया. उसके बाद वह वहीं एडमिट हो गए. उन्हें शक होने लगा कि वह इटली से आए हैं तो कहीं यह कोरोना वायरस का असर तो नहीं है. (Demo Photo)
1 मार्च को डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी कि रोहित कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं. डॉक्टरों ने इस बात की जानकारी रोहित को 2 मार्च को दी. इसके बाद उन सबके कोरोना वायरस के टेस्ट हुए जो रोहित के संपर्क में आए. यह एक करिश्मे वाली बात थी कि सबके टेस्ट नेगेटिव मिले. (Demo Photo)
जब रोहित यूरोप के टूर से लौटकर आए थे, तो एक घंटे के लिए ऑफिस भी गए थे. इस दौरान उन्होंने होटल हयात में बच्चे की बर्थडे पार्टी भी की थी, जिनमें 12-13 लोग शामिल हुए थे. जिनके साथ रोहित संपर्क में आए, उन सबका कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ था. (Demo Photo)
हॉस्पिटल में आइसोलेशन के दौरान उन्हें अच्छी व्यवस्था मिली. आइसोलेशन वार्ड के रूम किसी जेल की तरह नहीं थे, बल्कि अच्छे रूम थे. स्टॉफ भी बहुत अच्छा था. हॉस्पिटल में उनका दो-तीन में बुखार खत्म हो गया था. शनिवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई. उसके बाद वह घर पर ही हैं. अभी वह लोगों से मिलने-जुलने में एहतियात बरत रहे हैं. (Demo Photo)
हॉस्पिटल में रहने के दौरान केंद्र सरकार के मंत्री लगातार उनके संपर्क में रहे. होली के दिन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने उनसे वीडियो कॉल पर बात भी की. (Demo Photo)