Advertisement

ट्रेंडिंग

कानपुर: बीच सड़क रईसजादे ने जमकर घुमाई फेरारी, देखती रही पुलिस

रंजय सिंह
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक रईसजादा अपनी फेरारी कार से बीच सड़क पर स्टंट करने लगा. जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया और लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह सब पुलिस की मौजूदगी में होता रहा और तमाशबीन लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

कानपुर के गंगा बैराज में बाइक से स्टंट करने वालों को आमतौर पर देखा जाता था लेकिन शनिवार को यहां कुछ ऐसा हुआ कि पब्लिक और ट्रैफिक कुछ समय के लिए रुक गया. स्वतंत्रा दिवस के दिन शहर के कुछ रईसजादों ने गंगा बैराज पर फेरारी कार समेत कई लग्जरी गाड़ियों से स्टंट किया. मौके पर मौजूद लोगों को लगा कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है, धीरे-धीरे लोग इकट्ठा होने लगे.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

स्टंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एसएसपी के संज्ञान लेने के बाद नवाबगंज थाने की पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज करके कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक शरद खेमका एक गुटखा कंपनी के मालिक हैं.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

पुलिस ने फेरारी कार को भी सीज कर दिया है. इससे पहले भी शरद खेमका कई मौकों पर अपनी दबंगई दिखाते रहे हैं. सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए दूसरों की जान खतरे में डालने, मार्ग अवरुद्ध करने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि स्टंट के दौरान वहां पर काले कपड़े पहने कई बाउंसर चारों तरफ खड़े थे. ड्राइवर तेजी से फेरारी घुमाता और जोर-जोर से हॉर्न बजाता. पास में खड़ी पुलिस और लोग इस स्टंट के मजे लेते रहे और रईसजादे अपने मनमानी करते रहे.  

(Photo Aajtak)

Advertisement
Advertisement