Advertisement

ट्रेंडिंग

हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने वाला फिर PAK में मंत्री, बयान पर गई थी कुर्सी

aajtak.in
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ तहरीके इंसाफ पार्टी के नेता फैयाज उल हसन को एक बार फिर से पंजाब का सूचना मंत्री बनाए जाने का वहां विरोध शुरू हो गया है. पीटीआई के ही सांसद और हिंदू समुदाय के वरिष्ठ नेता डॉ. रमेश कुमार ने अपनी पार्टी के हिंदू विरोधी टिप्पणी करने वाले नेता को लेकर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में 'गलत संदेश' जाएगा. हसन को सोमवार को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उसमान बजदर ने एक बार फिर से प्रांत का सूचना मंत्री बनाया है.

  • 2/5

हसन ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित बालाकोट के आतंकी शिविरों पर हमले के बाद मार्च में हिंदू विरोधी टिप्पणी की थी. इस पर हंगामा मचा था और खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे अस्वीकार्य बताया था. हसन ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए कहा था कि वह भारतीय कहना चाह रहे थे लेकिन हिंदू निकल गया था. उन्हें सूचना मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

  • 3/5

दो ही महीने के अंदर हसन की एक बार फिर पंजाब मंत्रिमंडल में वापसी हो गई और उन्हें कॉलोनी मंत्री बनाया गया और अब इसके साथ उन्हें एक बार फिर से पहले की ही तरह प्रांत का सूचना मंत्री बना दिया गया है.

Advertisement
  • 4/5

डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह किसी को भी किसी भूमिका के लिए चुनें लेकिन 'पहले से ही परख लिए गए इंसान को फिर से परखने' का अर्थ यह है कि इस समय पार्टी के पास ऐसे लोग नहीं हैं जो इस पद के लिए अधिक बेहतर होते.

  • 5/5

हसन की टिप्पणी के खिलाफ जोरदार आवाज उठा चुके कुमार ने कहा कि 'नकारात्मक सोच' रखने वाले व्यक्ति को यह पद नहीं दिया जाना चाहिए था. इससे पहले बतौर सूचना मंत्री उनकी (हसन की) भूमिका बहुत नकारात्मक रही थी और उनकी टिप्पणियां किसी भी अच्छे इनसान को स्वीकार्य नहीं हो सकतीं. यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन इससे गलत संदेश जाएगा.

Advertisement
Advertisement