उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पार्क से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. पार्क में लोगों के व्यायाम करने के लिए लगाई गई एक्सरसाइज मशीन खुद अपने आप तेजी से ऊपर-नीचे हो रही है. उस पर कोई बैठा भी नहीं है. देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई उससे कसरत कर रहा हो. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
मशीन के खुद ब खुद चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और जब पुलिस पहुंची उस वक्त भी मशीन चल रही थी. वीडियो में वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे अंधविश्वास से जोड़ते हुए भूत-प्रेत का साया बता दिया और कहने लगे कि पार्क में कोई आत्मा मौजूद है. वहीं कुछ लोग इसके अलौकिक शक्ति से जुड़े होने का भी दावा करने लगे.
हालांकि झांसी के कांशीराम पार्क में मशीन के अपने आप चलने को लेकर तमाम दावों के बीच इसकी सच्चाई भी सामने आ गई. झांसी के सिटी सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि एक्सरसाइज मशीन में हाल में ग्रीस (मशीनों के बीच में घर्षण को कम करने के लिए डाला जाता है) डाला गया था जिसकी वजह उसमें मूवमेंट होने लगा.
वहीं पार्क के गार्ड ने भी मशीन को लेकर कहा कि सभी अफवाहें गलत हैं. उन्हें यहां 8 साल नौकरी करते हुए बीत चुके हैं लेकिन कभी कुछ भी ऐसा नजर नहीं आया है जो अदृश्य हो.