दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ग्राइम्स ने टॉपलेस तस्वीर शेयर कर अपना नया टैटू सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ग्राइम्स की पूरी पीठ पर इस टैटू को देखा जा सकता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने 1.7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस टैटू को शेयर किया है. (फोटो क्रेडिट: Grimes इंस्टाग्राम)
कनाडा की रहने वाली 33 साल की सिंगर ग्राइम्स की इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनका टैटू काफी फ्रेश है. उन्होंने ये भी बताया कि इस टैटू को बनवाने के लिए उन्हें काफी तकलीफ से गुजरना पड़ा है. ग्राइम्स का ये टैटू एलियन थीम पर आधारित है. (फोटो क्रेडिट: Grimes इंस्टाग्राम)
इस फोटो के कैप्शन में ग्राइम्स ने लिखा- मेरे पास अभी इससे बेहतर तस्वीर नहीं है क्योंकि इस टैटू को बनवाने में मुझे काफी दर्द हुआ है और मुझे अब काफी नींद भी आ रही है. ये टैटू कुछ हफ्तों तक लाल रहेगा और फिर ये खूबसूरत एलियन्स के जख्म जैसा दिखने लगेगा. (फोटो क्रेडिट: Grimes इंस्टाग्राम)
बता दें कि ग्राइम्स जिनका असली नाम क्लेयर एलिस बाउचर हैं, उनकी एलियन्स में काफी दिलचस्पी हैं. वे ये भी कह चुकी हैं कि मंगल ग्रह पर शिफ्ट होना उनका सपना है. ग्राइम्स ने कहा था कि 50 की उम्र में मंगल ग्रह पर जाकर वे वहां मानव बस्ती बसाना चाहती हैं. (फोटो क्रेडिट: Grimes इंस्टाग्राम)
ग्राइम्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि वे जानती हैं कि मंगल ग्रह पर जीवन काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन वे इसके लिए कड़ी मेहनत करना चाहती हैं और मरते दम तक अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करती रहेंगी. (फोटो क्रेडिट: Grimes इंस्टाग्राम)
वही एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स भी मंगल ग्रह पर मानव सभ्यता को बसाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और इस दशक के खत्म होने से पहले एलन मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनाने की कोशिश में कई प्रभावशाली कदम उठाना चाहते हैं. (एलन मस्क और ग्राइम्स/Getty Images)
एलन और ग्राइम्स दोनों की ही एलियन्स और स्पेस को लेकर काफी दिलचस्पी है. दोनों के बीच इस म्युचुअल कनेक्शन ने ही इस रिश्ते की नींव रखी थी. साल 2018 में एलन और ग्राइम्स मेट गाला इवेंट में पहली बार साथ नजर आए थे. (एलन मस्क और ग्राइम्स/Getty Images)
साल 2020 में एलन और ग्राइम्स ने अपने बेटे को जन्म दिया था. एलन और ग्राइम्स ने इस बच्चे का नाम X Æ A-12 रखा है. इस अजीबोगरीब नाम के चलते ये बच्चा काफी समय तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता रहा था. (एलन मस्क और ग्राइम्स/Getty Images)
हालांकि कैलिफॉर्निया के नियमों के हिसाब से किसी भी नाम में अगर अंक की मौजूदगी होती है तो उसे लीगल नाम नहीं माना जाएगा. इसी वजह से इस पावर कपल ने अपने बेटे का नाम बदलकर X Æ A-Xii रख दिया था. ग्राइम्स ने अपने बेटे के नाम का मतलब भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.(एलन मस्क और ग्राइम्स/Getty Images)