पर्यावरण को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन बढ़ता जा रहा है. सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा तवज्जों दे रही हैं. तमिलनाडु के एक छात्र ने ऐसी बाइक बनाई है. जो बिना पेट्रोल और डीजल के 27 किलोमीटर तक चल सकती है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और बाइक की खासियत के बारे में बताया. ट्वीट में लिखा है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक कम लागत में एक छात्र ने बनाई है. इस तमिलनाडु के कोयंबटूर के इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र ने बनाई है.
यह बाइक देखने में काफी आकर्षक है और इसे आसानी से चलाया जा सकता है. इस बाइक में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जिसे जार्ज करने में ढाई घंटे का समय लगेगा. इसे कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है.
बाइक बनाने वाले छात्र का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 27 किली तक चल सकती है, बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती है. इस चार्ज करने में बस 0.6 यूनिट बिजली लगेगी.
आने वाले कुछ वर्षों में देश के ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ही दबदबा रहेगा. इसे देखते हुए ऑटो कंपनियां भी अब इस ओर ज्यादा ध्यान देने लगी हैं. बेशक इलेक्ट्रिक वाहन देश में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण पर लगाम लगाने का काम करेगा.