शादी के 40 साल बाद एक महिला ने अपने बुजुर्ग पति को तलाक देने के लिए कोर्ट में केस लगाया. महिला ने यह कदम अपने भाई-भाभी के कहने पर उठाया. जब लॉकडाउन लगा और भाई-भाभी ने रिटायरमेंट के लिए दबाव बनाया जिससे इस रकम को भी वह हड़प सकें. तब महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ और तलाक की अर्जी वापस ले ली.
महिला की 2 बेटियों की शादी हो चुकी है और विवाद के कारण पति को छोड़कर वह पिछले 3 साल से मायके में रहने लगी. वह अपना रुपया भाई-भतीजों पर खर्च करती थी.
इसी दौरान तलाक का प्रकरण कोर्ट में लगाया. लॉकडाउन के दौरान जब भाई और भाभी ने रिटायरमेंट के बाद उस पर दबाव बनाया कि पूरा रुपया उन्हें दे दे, तब उसे हकीकत समझ में आई.
महिला ने यह बात अपनी छोटी बेटी को बताई और बेटी ने पिता को बताई. महिला का कहना है कि यदि लॉकडाउन नहीं होता तो उसे पता ही नहीं चलता कि उसका परिवार उजाड़ने में भाई-भाभी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यह मामला अभी जज के यहां विचाराधीन है.
महिला का कहना था कि वह पति की शराब की आदत से परेशान हो चुकी थी. पति बोला कि लॉकडाउन में जब पाबंदी लगी तो कुछ वक्त शराब नहीं पी, तब अहसास हुआ कि वह बिना शराब के भी रह सकता है. अब पति ने कसम खाई कि वह दोबारा शराब नहीं पीएगा तो इसके बाद समझौता हो गया.