कनाडा में एक समुद्र के किनारे स्टीवस्टोन में एक ऐसी घटना हुई कि उसे देख हर कोई हैरान रह गया. एक लड़की डॉक के पास आकर बैठती है कि तभी ऐसा कुछ होता है कि हर किसी के होश उड़ जाते हैं.
दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें डॉक पर कुछ लोग हैं. तभी वहां मछली आती है. मछली को देखकर लोग बहुत खुश हैं.
मछली को देखते हुए एक लड़की वहां बनी बाउंड्री पर बैठ जाती हैं. तभी अचानक से मछली वहां आती है.
एक झटके में मछली लड़की की तरफ झपटती है और उसे पानी में खींच लेती है.
यह देखकर एक आदमी उसे बचाने के लिए फौरन पानी में कूदता है.
आदमी उसे निकालकर बाहर लाता आता है.
वहां खड़े लोग भी उन्हें पानी से बाहर आने में उनकी मदद करते हैं.
यह पहली बार नहीं है जब किसी जानवर की वजह से किसी शख्स की जान को खतरा हुआ है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. (तस्वीरें: Michael Fujiwara)
सांपों को पकड़ने के फन में वो माहिर था. लेकिन उसे क्या पता था कि कोबरा के फन को चूमने के चक्कर में उसकी जान चली जाएगी. नवी मुंबई के बेलापुर निवासी सोमनाथ म्हात्रे के साथ ऐसा ही हुआ. सोमनाथ फोटो खिंचवाने के लिए कोबरा के फन को चूम रहा था तभी कोबरा ने अचानक पलट कर उसके सीने पर डस लिया. नवी मुंबई के अस्पताल में 5 दिन रहने के बाद सोमनाथ ने 2 फरवरी को दम तोड़ दिया.
ये शख्स जहरीले कोबरा के साथ खेल रहा था कि तभी अचानक सांप ने उसे काट लिया. इस शख्स को इस बात का अंदाजा था कि शायद सांप ने उसे काट लिया है लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया. सांप के काटने के एक घंटे बाद उस शख्स ने दम तोड़ दिया.