Advertisement

ट्रेंडिंग

ड्रग स्मगलर्स ने जला दिया करोड़ों का जेट, पीछा कर रही थी सेना

aajtak.in
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 1/7

मेक्सिको में ड्रग स्मगलर्स अपने विमान में कोकेन ले जा रहे थे, लेकिन जब मिलिट्री के विमान ने उनका पीछा करना शुरू किया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता. ड्रग स्मगलर्स ने अपने जेट की दो लेन के हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. उसके बाद कोकेन से भरे उस विमान में आग लगा दी. विमान की कीमत 3.74 करोड़ से 7.48 करोड़ बताई जा रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 2/7

विमान और ड्रग्स को जलाने की घटना मेक्सिको के यूकाटन पेनिंजुला में हुई. मेक्सिको के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये प्लेन दक्षिण अमेरिका से मेक्सिको के एयरस्पेस में घुसा था. जब उसके पीछे वायुसेना के दो फाइटर प्लेन आते तो स्मगलर्स ने यहां लैंडिंग कराकर उसमें आग लगा दी. यह नहीं पता चल पाया कि विमान में कितना ड्रग था. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 3/7

प्लेन में आग लगाने के बाद स्मगलर्स जंगलों में फरार हो गए. लेकिन मिलिट्री को पास जंगल में एक कोकेन से भरा पिकअप ट्रक मिला. इसमें 13 बैग्स में करीब 385.55 किलोग्राम कोकेन रखा था. जिसकी कीमत अंतराराष्ट्रीय बाजार में 4.5 मिलियन डॉलर्स यानी 37 करोड़ रुपए के आसपास है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
  • 4/7

विमान में आग लगने की वजह से वह दो टुकड़े में टूट गया था. काफी देर तक सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. इस मामले में अभी तक पुलिस या सेना किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 5/7

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क ने बताया है कि यह करीब एक दशक पुराना BAe-125 जेट प्लेन था. इसमें 15 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है. इसकी कीमत 3.74 करोड़ रुपयों से लेकर 7.48 करोड़ रुपयों के बीच हो सकती है. अभी तक इसके मैन्यूफैक्चरिंग डेट का पता नहीं चल पाया है. (फोटोः रॉयटर्स)

  • 6/7

मेक्सिको की सरकार का कहना है कि ये जिस भी ड्रग स्मगलिंग गिरोह का कोकेन और प्लेन हैं उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. ड्रग्स तो गया ही हाथ से उन्हें अपने विमान से भी हाथ धोना पड़ा है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
  • 7/7

आपको बता दें कि मेक्सिको में दुनिया के कई बड़े ड्रग कार्टल यानी स्मगलिंग गिरोह हैं. अक्सर इनके बीच मुठभेड़, गोलीबारी भी होती रहती है. कुछ महीनों पहले भी मेक्सिको अमेरिका सीमा के पास पुलिस ने एक बड़ी सुरंग का खुलासा किया था. जिसमें छोटी ट्रेन के जरिए स्मगलिंग होती थी. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement