मध्य प्रदेश के विदिशा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर बारिश न होने की वजह से परेशान ग्रामीणों ने इंद्रदेव को खुश करने के लिए गांव के सरपंच को गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं और जल्दी बारिश हो जाती है.
(इनपुट- विवेक ठाकुर)
इस तरह के टोटके एमपी के कई जिलों में चल रहे हैं, इससे पहले गांव के लोगों ने बारिश के लिए मेढक-मेढकी की शादी कराई थी. अब विदिशा के नजदीक रंगई गांव में सरपंच को गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया. गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने गधे पर बैठे सरपंच की आरती भी उतारी.
ग्रामीणों का मानना है कि गांव का प्रधान गधे की सवारी कर भगवान से प्रार्थना करे तो बारिश जल्दी होती है. इसलिए पंचायत रंगई के सरपंच सुशील वर्मा गधे पर बैठकर ढोल नगाड़ो के साथ पूरे गांव में घूमते हुए गणेश मंदिर पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान गणेश से जल्दी बारिश होने की प्रार्थना की.
सरपंच सुशील वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बुजुर्गो से सुना था कि ऐसा टोटका करने से बारिश होने लगती है और इसलिए उन्होंने गधे की सवारी करने का फैसला किया. बारिश न हो की वजह से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.
गांव के रहने वाले एक शख्स हरिओम ने बताया कि उज्जैन में एक बार ऐसा टोटका किया था फिर वहां पर झमाझम बारिश हुई. जब गांव के लोगों ने सरपंच सहाब से निवेदन किया तो वो जल्दी ही तैयार हो गए. पूरे गांव के लोग जोश के साथ इस टोटके में शामिल हुए.
हाल ही में उज्जैन के ग्राम सण्डावदा में पटेल और सरपंच को गधे पर बैठाकर कर घुमाया गया था. गांव के लोगों का मानना है कि मुखिया पटेल को गधे पर बैठाने से अच्छी बारिश होती है.
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश न होने से लोग परेशान हैं, प्रदेश में मानसून की बेरुखी ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. जुलाई के तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी मानसूनी की बारिश शुरू नहीं हो सकी. अब बारिश के लिए लोग तरह-तरह के टोटके करते नजर आ रहे हैं.