सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर सहित कई इलाके में हिंसा भड़क गई.
इस दौरान हमलावरों ने पत्थरबाजी की और कई जगहों पर आग भी लगा दी.
हिंसा में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हिंसा सोमवार की सुबह ही शुरू हो गई और देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही.
दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में टायर मार्केट को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया. टायर की दुकानें धू-धू कर जलने लगीं.
भजनपुरा में बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल पंप में भी आग लगा दी गई.
हिंसा के बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के स्कूलों को भी मंगलवार को बंद रखा गया है. इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है.
हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी पार्टियों के प्रतिनिधि की मंगलवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई है.
वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात में भी गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की थी. बैठक में गृह सचिव, इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल थे.
हिंसा के दौरान दिल्ली के शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए थे. सोमवार की रात उनकी सर्जरी की गई. मंगलवार को उन्हें होश आ गया है.
डॉक्टरों ने कहा है कि घायल डीसीपी अमित शर्मा अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. गोकुलपुरी में भड़की हिंसा में शर्मा घायल हो गए थे.
वहीं, दिल्ली के फायर डिपार्टनेंट ने कहा है कि सोमवार को उन्हें 45 बार आग लगने की सूचना दी गई है. बचाव कार्य के दौरान 3 फायर मैन घायल भी हो गए.
सोमवार को हमलावरों ने एक फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया था.
मौजपुर में मंगलवार की सुबह भी हिंसा हुई. 5 बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं.
वहीं, शाहरुख नाम के उस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिसने सोमवार को गोली चलाई थी.
IANS के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने दूसरे दिन मंगलवार को भी कई मेट्रो स्टेशन बंद रखने का फैसला किया है. पिंक लाइन रूट पर स्थित ये मेट्रो स्टेशन हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में हैं.
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, मंगलवार को कुल 5 मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. आनंद विहार से शिव विहार रूट पर सिर्फ वेलकम मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो चल रही है.
पुलिस और डीएमआरसी के मुताबिक, हालात सामान्य होने तक इस रूट पर मेट्रो का परिचालन बाधित रहेगा. हिंसा के कारण संवेदनशील स्थानों पर भीड़ एकत्र होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
दिल्ली के 9 संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है.
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. 24 मार्च तक नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जिले में धारा 144 लागू रहेगी.
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अर्जेंट मीटिंग बुलाई है. वहीं, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल अपील करें कि शाहीनबाग, जाफराबाद, चांद बाग समेत दिल्ली की सारी सड़के खाली हो जाएं.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को संबोधित करते हुए ट्वीट किया और लिखा - 'CAA विरोधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में नहीं आना चाहिए, साथ ही गोलियां चलाने वाले शाहरुख के खिलाफ जरूर बोलिए.'
उधर, दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दिल्ली में भाषणों के जरिए नफरत फैला रहे हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है.
कांग्रेस पार्टी ने कहा है- 'गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली दिल्ली पुलिस कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में विफल रही है. भाजपा नेता खुले आम भाषणों के जरिए नफरत फैला रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.'
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा की ओर से दिए गए भाषणों में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मिलीभगत है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- 'ऐसे बयान सिर्फ पुलिस व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मिलीभगत के बाद ही दिए जा सकते हैं.'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप राज्यपाल अनिल बैजल से 'कानून व व्यवस्था को बहाल करने का' आग्रह किया.
केजरीवाल ने कहा, "मैं माननीय उप राज्यपाल व केंद्रीय गृह मंत्री से कानून व व्यवस्था बहाल करने और शांति व सौहार्द सुनिश्चित करने आग्रह किया है. किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए."
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के कुछ हिस्सों की स्थिति को लेकर मैं काफी चिंतित हूं. हम सबको मिलकर शांति बनाए रखने के लिए सभी सामूहिक प्रयास करने चाहिए. मैं एक बार फिर सभी से किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल ना होने की अपील करता हूं."
बता दें कि हिंसा की वारदातें नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों व इस कानून का समर्थन कर रहे लोगों के बीच हुए टकराव के बाद शुरू हुई.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे सैकड़ों लोग दिल्ली के मौजपुर जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नजदीक मुख्य सड़क मार्ग पर धरना दे रहे थे.
नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर रहे लोगों ने इस धरने व सड़क बंद किए जाने का विरोध किया और जल्द ही दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई.