Advertisement

ट्रेंडिंग

डूबने से पहले नाव पर हो रहा था महिलाओं का डांस, सामने आया अंति‍म वीडियो

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST
  • 1/5

मध्‍य प्रदेश के खरगौन जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसमें 11 यात्र‍ियों से भरी नाव नर्मदा नदी में पलट गई. इसमें एक महिला की मौत हो गई और एक गायब है. शनिवार को नाव डूबने की घटना से ठीक पहले का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें नाव में महिलाएं डांस कर रही थीं. (खरगौन से उमेश रेवलिया की रिपोर्ट)

  • 2/5

नावघाटखेड़ी में नर्मदा नदी को चुनरी अर्पित करना नाव पर सवार महिलाओं को भारी पड़ गया. शनिवार को नाव डूबने से कुछ समय पहले का वीडियो वायरल हुआ है. 

  • 3/5

इसमें चुनरी उड़ाने के दौरान कुछ महिलाएं नाव में खड़े होकर नाच रही हैं, दूसरी नाव पर ढोलक बज रहा है और एक तीसरी नाव पर श्रद्धालुओं ने चुनरी पकड़ रखी है. माना जा रहा है कि नाव में नाचने के कारण संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई.

Advertisement
  • 4/5

नाव के पलटने से 11 लोग नदी में डूब गए. इनमें से 9 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और एक महिला की बॉडी अगले दिन मिली. 

  • 5/5

घटना के दूसरे दिन लापता हिना का शव नदी में मिला लेकिन एक अन्य युवक जितेंद्र अब भी लापता है.

Advertisement
Advertisement