टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए चार लड़कों ने मिलकर एक सांप को पकड़ा और फिर उसके साथ डांस करते हुए वीडियो शूट किया. इतने पर भी इन चारों का मन नहीं भरा तो सांप को मारकर जला दिया और उसका भी वीडियो बनाकर टिक टॉक पर अपलोड कर दिया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो वन विभाग ने वन्य प्राणी अत्याचार कानून के तहत चारों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गुजरात के महीसागर जिले की है.
आज के समय में युवाओं पर टिक टॉक का जुनून सवार है और कुछ अलग हटकर वीडियो अपलोड करने के लिए वह किसी भी हद ता जा रहे हैं. लेकिन यह शौक कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है.
गुजरात के महीसागर जिले के बालासिनोर इलाके के चार लड़कों ने एक सांप को पकड़ा और गुजराती आदिवासी गीत के साथ डांस कर टिक टॉक पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
लड़कों ने उसके बाद सांप को मार डाला और सबूत मिटाने के लिए सांप को जला डाला. इसका भी चारों ने वीडियो बनाया. यह वीडियो 5 मार्च को वायरल हुआ तो वन विभाग के पास यह वीडियो आता है.
टिक टॉक वीडियो में सांप के साथ अत्याचार करते लड़कों की पहचान करने में वन विभाग जुट जाता है. सिर्फ तीन दिन में ही यह चारों लड़के पुलिस गिरफ्त में आ जाते हैं. वन विभाग ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.