Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका के स्टोर में गोबर के मेड इन इंडिया उपले, जानिए कीमत

aajtak.in
  • 20 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/8

अमेरिका के एक स्टोर पर गोबर के उपले बिकने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग गाय के गोबर के उन उपलों को खाने का सामान न समझ लें इसलिए उस पर not eatable यानी कि यह खाने वाला पदार्थ नहीं है, लिखा हुआ है.

  • 2/8

बता दें कि अमेरिका के स्टोर पर गाय के जो उपले मिल रहे हैं उसमें एक पैकेट में 10 उपले हैं और उस पर साफ-साफ लिखा गया है कि यह सिर्फ धार्मिक काम के लिए है और यह खाने योग्य नहीं है. इतना ही नहीं एक पैकेट उपला खरीदने के लिए आपको तीन डॉलर यानी कि करीब 215 रुपये खर्च करने होंगे.

  • 3/8

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उपले के बिकने की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा मैं यह देखकर दंग रह गया तो टीना नाम की एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह लिखा गया है नॉट इटेबल यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.

Advertisement
  • 4/8

गाय के उपले को अमेरिका में बिकता देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या यह गारंटी नहीं देता है कि गायों के गोबर के उपले से ही मूलतौर पर केक बनाने का विचार आया.

  • 5/8

गौरतलब है कि आज भी भारत के कई गांवों में गाय के गोबर के यही उपले लोगों के लिए ईंधन का काम करते हैं और महिलाएं इन्हें ही जलाकर खाना पकाती हैं. गाय के उपलों का पूजा-पाठ और हवन में भी देश में इस्तेमाल किया जाता है.

  • 6/8

भारत में भी बड़े शहरों में उपले ऑनलाइन मिलते हैं. आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से इसे करीब 150 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
  • 7/8

दिवाली और दशहरे  जैसे त्योहारों में बहुत से लोग ‘ज्योति’ जलाकर पूजा करते हैं जिसके लिए उन्हें गोबर के बने उपलों की जरूरत होती है. ऑनलाइन स्टोर शॉपक्लूज,  ईबे पर भी  गोबर के उपलों का ऑर्डर देकर घर मंगा सकते हैं.

  • 8/8

त्योहारी सीजन में हवन-पूजन सामग्री से जुड़ी कई चीजों की अक्सर जरूरत पड़ती रहती है और दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में ऐसी चीजों को तलाशना कई बार बड़ा सिर खपाऊ काम होता है. लेकिन आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लोगों को यह सामान घर बैठे ही मिल पा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement