Advertisement

ट्रेंडिंग

चुनाव से पहले कोई भी वैक्सीन पास कर देगी ट्रंप सरकार? वैज्ञानिक चिंतित

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST
  • 1/5

एक सफल कोरोना वैक्सीन हासिल करने के लिए अमेरिका बेहद तेजी से काम कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने जल्द कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए ऑपरेशन वार्प स्पीड लॉन्च किया है. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों ने चिंता जाहिर की है कि सरकार चुनाव से ठीक पहले जल्दबाजी में किसी कोरोना वैक्सीन को पास कर सकती है.

  • 2/5

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन वार्प स्पीड से जुड़े कुछ लोग अक्टूबर तक वैक्सीन तैयार करने के लिए दबाव महसूस कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के साथ काम कर रहे रिसर्चर्स को डर है कि आने वाले महीने में सरकार वैक्सीन तैयार करने के काम में हस्तक्षेप कर सकती है. वैक्सीन सफल बनाने में तेजी लाने और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने के बीच संतुलन स्थापित करने के लिए वैज्ञानिक संघर्ष कर रहे हैं.

  • 3/5

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर राजनीतिक सरगर्मी न हो तब भी वैक्सीन ट्रायल में तेजी लाने और एप्रूवल दिए जाने को लेकर काफी डिबेट हो सकती है. क्योंकि किसी वैक्सीन का टेस्ट जितना लंबा चलता है, उसके सुरक्षित और प्रभावी होने की संभावना उतनी अधिक होती है. लेकिन देश में कोरोना से रोज हो रही सैकड़ों मौतों को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं कि वैक्सीन को कब आमलोगों के लिए उपलब्ध कर देना चाहिए.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि आधिकारिक तौर से अमेरिका ने वैक्सीन ट्रायल पूरा करने के लिए अक्टूबर तक की समयसीमा तय की थी. लेकिन अमेरिकी सरकार से जुड़े अधिकारी अब साल के आखिर तक वैक्सीन का ट्रायल पूरा होने की बात कह रहे हैं. लेकिन सरकार से जुड़े विशेषज्ञों को डर है कि व्हाइट हाउस नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) पर अपर्याप्त डेटा के आधार पर ही आपातकालीन मंजूरी देने का दबाव बना सकता है.

  • 5/5

FDA की वैक्सीन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ. पॉल ए ऑफिट ने कहा कि प्रक्रिया में शामिल काफी लोग नर्वस हैं कि क्या FDA ऑपरेशन वार्प स्पीड की एक, दो या तीन वैक्सीन को लेकर ऐलान कर देगा कि हमने इनका टेस्ट हजारों लोगों पर कर लिया है, यह सुरक्षित मालूम पड़ती है और अब हम इसे लोगों के लिए उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement