Advertisement

ट्रेंडिंग

US के 2 सांसदों ने खुद को किया कैद, कोरोना पीड़ित से मिलाया था हाथ

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग खुद को घरों में बंद कर ले रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 414 लोग हैं. जबकि, 21 लोगों की मौत हुई है. इस बीच खबर आई है कि अमेरिका के दो सांसदों ने खुद को नजरबंद कर लिया है. यानी खुद अपने ही घर में क्वारंटीन कर लिया है.

  • 2/9

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अमेरिकी सांसदों के नाम हैं- टेड क्रूज और पॉल गोसर. दोनों अमेरिकी नेता रिपब्लिकन पार्टी के हैं. दोनों को पता चला था कि ये कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. (फोटोः रायटर्स)

  • 3/9

इसलिए अब दोनों ने अपने-आप को अपने घरों में कैद कर लिया है. कहानी शुरु होती है 26 फरवरी को. जब दोनों सांसद कंजरवेशन पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में गए थे. (फोटोः रायटर्स)

Advertisement
  • 4/9

इस कॉन्फ्रेंस का विषय था अमेरिका वर्सेज सोशलिज्म. कॉन्फ्रेंस को करने वाले अमेरिकन कंजरवेटिव यूनियन के चेयरमैन मैट श्लैप ने कहा कि दोनों सांसदों का कोरोना संक्रमित से मिलना एक हादसा था.

  • 5/9

चेयरमैन मैट श्लैप ने कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को ये लग रहा था कि वह सेहतमंद है. लेकिन ऐसा था नहीं. अब वह व्यक्ति बीमार है और इलाज करा रहा है. (फोटोः रायटर्स)

  • 6/9

सांसद टेड क्रूज ने बताया कि उस कॉन्फ्रेंस में वह कोरोना पीड़ित व्यक्ति से सिर्फ एक मिनट के लिए मिले थे. हाथ मिलाया था और मामूली बातचीत की थी.

Advertisement
  • 7/9

क्रूज ने बताया कि उन्हें फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं हैं. लेकिन वे जानबूझकर खुद को टेक्सास स्थित अपने घर में नजरबंद कर चुके हैं...ताकि उनकी वजह से किसी को संक्रमण नहीं हो.

  • 8/9

वहीं, पॉल गोसर ने बताया कि वे उस कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्ति के साथ ज्यादा समय तक थे. इस दौराना उन्होंने उस आदमी के साथ कई बार हाथ मिलाया था. उन्हें भी लक्षण नहीं है लेकिन वे खुद एरिजोना स्थित अपने घर में कैद कर रहे हैं.

  • 9/9

दोनों सांसदों ने अपने दफ्तर भी बंद कर दिए हैं. दोनों अब अपने घरों से 14 दिन बाद निकलेंगे. कोरोना की फिर से जांच कराएंगे. इसके बाद सार्वजनिक जीवन जीएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement