क्या अमेरिका कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए तैयार है? अगर यह बीमारी महामारी बनकर अमेरिका में फैली तो क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इससे अपने देश के लोगों को बचा पाएंगे? आखिर अमेरिका की क्या तैयारियां है इस महामारी को रोकने के लिए? अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खबरें हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2 साल पहले ही महामारियों से लड़ने और बचाव करने वाले मेडिकल विभाग को खत्म कर दिया था. (फोटोः AP/PTI)
कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक दुनिया में करीब 20,622 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 20,438 लोग सिर्फ चीन के हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 426 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 420 लोगों की मौत सिर्फ चीन में हुई है. कोरोनावायरस से संक्रमित लोग अमेरिका में भी हैं. वहां अभी 11 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. (फोटोः AP/PTI)
साल 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारियों से लड़ने और बचाव के लिए तय मेडिकल विभाग को खत्म कर दिया था. अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर कोरोना वायरस (Coronavirus) अमेरिका में महामारी के रूप में बढ़ता है तो क्या अमेरिका इससे जूझ पाएगा? (फोटोः AP/PTI)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारियों से लड़ने वाले मेडिकल विभाग को ही खत्म नहीं किया बल्कि अपने निवास यानी व्हाइट हाउस (White House) में तैनात इस विभाग के लोगों और प्रबंधन टीम को भी खत्म कर दिया था. दो साल पहले डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम अब अमेरिकी लोग बेहद परेशान और डरे हुए हैं. (फोटोः AP/PTI)
अमेरिका ने 2018 में जिस महामारी बचाव विभाग (Pandemic Response Command) को खत्म किया था अब उसी विभाग की जरूरत महसूस हो रही है. क्योंकि अमेरिका में सबसे बड़ी दुविधा अब यही है कि महामारी फैली तो कैसे बचाएंगे अमेरिकी लोगों को? सिर्फ अमेरिकी लोग ही नहीं बल्कि अमेरिकी सरकार के कई लोग भी इस मामले को लेकर अभी अंधेरे में हैं. (फोटोः रायटर्स)
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय व्हाइट हाउस में तैनात महामारी बचाव विभाग के प्रमुख रोनाल्ड क्लेन पिछले दो साल से पूरे अमेरिका में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि अमेरिका किसी भी महामारी के लिए तैयार नहीं है. अमेरिका के ऊपर महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है.
यहां तक कि दुनिया के बड़े रईस और दानदाता बिल गेट्स भी लगातार महामारी को लेकर अमेरिकी तैयारियों पर चेतावनी देते आ रहे हैं. बिल गेट्स के उत्तराधिकारी एचआर मैकमास्टर भी अमेरिकी प्रशासन को लगातार समझा रहे हैं कि उस विभाग को वापस शुरू किया जाए जिसे पहले महामारी बचाव विभाग (Pandemic Response Command) कहा जाता था. (फोटोः रायटर्स)