एक महिला टूरिस्ट पर तब लोग भड़क उठे जब पता चला कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद वह बीच पर छुट्टियां मनाने आ गईं. 36 साल की महिला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में थीं तब उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिलने के बाद वह शुक्रवार को क्वीन्सलैंड के हैमिल्टन आइलैंड पर चली गईं. महिला मूल रूप से ब्रिटेन की रहने वाली हैं. हैमिल्टन आइलैंड टूरिस्ट से भरा रहता है और इस वजह से संक्रमित महिला के वहां जाने से खतरा पैदा हो गया.
हैमिल्टन आइलैंड की प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है. वहीं, कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उन्हें सेल्फ आइसोलेट होने की जरूरत है.
बाद में न्यू साउथ वेल्स के अधिकारियों ने क्वीन्सलैंड के अधिकारियों से संपर्क किया और महिला को ट्रैक किया गया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को महिला को बीच पर पकड़ा गया.
महिला ने आइलैंड पर रात आइसोलेशन में बिताई थी, लेकिन फिर नाव से सफर करके मैके नाम के इलाके में गई थीं. अधिकारियों ने बाद में महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, महिला ने बचाव में कहा कि उन्हें अधिकारियों का निर्देश समझ नहीं आया था, इसलिए वह छुट्टियां मनाने आइलैंड पर आ गईं.