दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. पहले से जर्जर रही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का प्रकोप दोहरी मार की तरह है. इसी बीच पाकिस्तान के लिए राहत वाली खबर आई है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) पाकिस्तान के लिए सहारा बनकर सामने आया है.
दरअसल, IMF ने पाकिस्तान के लिए लगभग 1.4 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त कर्ज की मंजूरी दे दी है जिससे पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने में मदद
मिलेगी.
डॉन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार को हुई IMF के
कार्यकारी बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को अपने यहां चिकित्सा और स्वास्थ्य
से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए राहत राशि देने की घोषणा की गई है.
IMF
ने अपने एक बयान में कहा है कि कार्यकारी बोर्ड ने कोविड -19 महामारी के
प्रकोप से उपजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर
की मंजूरी RFI के तहत दी है.
कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने अपनी
बदहाली की बात कर IMF से मदद मांगी थी. इसके बाद कोरोना संकट के चलते
गहराती आर्थिक मंदी के मद्देनजर IMF इस बात के लिए तैयार हो गया था कि वह
पाकिस्तान को अतिरिक्त कर्ज देने पर विचार करेगा.
पाकिस्तान में
कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो डॉन के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक
यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 7 हजार के पार हो चुकी है जबकि 134
लोगों की मौत हो चुकी है.
उधर पूरी दुनिया की बात करें तो जॉन
हॉपकिंग्स यूनिवर्सिटी के कोरोना ट्रैकर के मुताबिक इस महामारी से कुल
संक्रमित लोगों की संख्या 21 लाख के पार हो गई है, जबकि से 1 लाख 43 हजार
से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.