कोरोनावायरस से चीन में अब 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देश इससे प्रभावित हो रहे हैं. वहीं अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इसी बीच चीन सरकार ने कोरोना का नया और पूरा नाम जारी कर दिया है.
दरअसल, चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इस वायरस को एक आधिकारिक नाम दिया है, अब इसे 'नोवल कोरोनावायरस निमोनिया' या 'एनसीपी' के नाम से जाना जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए नाम को चीन के सरकारी विभागों और संगठनों द्वारा अपनाया जाना चाहिए.
वायरस के नामकरण का फैसला 'इंटरनेशनल कमिटी ऑन टैक्सोनॉमी ऑफ वाइरस' ने किया है. जानकारी के मुताबिक नए नाम को वैज्ञानिक पत्रिकाओं के लिए नाम प्रस्तुत कर दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है.
उधर चीन के शहरों में हालत बेहद खराब हो गई है. कोरोना के संदिग्धों की जांच करने के लिए उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा जा रहा है. घरों से घसीट कर बाहर निकाला जा रहा है. (All Photos: PTI)
दुनियाभर के देश वुहान और चीन से अपने लोगों को निकाल चुके हैं. चीन से अब तक 17 देशों ने अपने 4222 नागरिकों को निकाला है.
चीन से सबसे ज्यादा अगर किसी देश ने अपने नागरिक निकाले हैं तो वह है दक्षिण कोरिया. दक्षिण कोरिया ने चीन से अपने कुल 701 नागरिकों को निकाला है. दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस से अब तक 24 लोग संक्रमित हुए हैं.
इसके बाद सबसे ज्यादा नागरिक निकालने वाला देश है भारत. भारत ने चीन से अब तक अपने कुल 647 नागरिकों को निकाला है. भारत में 3 नागरिक कोरोनावायरस से संक्रमित हैं
चीन से सबसे ज्यादा नागरिक निकालने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है जापान. जापान ने चीन से अपने 565 नागरिकों को निकाला है. जापान में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल 89 लोग हैं.
अमेरिका ने चीन से अब तक अपने 540 लोगों को निकाला है. अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 है.
फ्रांस ने चीन से अपने 244 नागरिकों को निकाला है. फ्रांस में कोरोनावायरस से अब तक कुल 6 लोग संक्रमित हुए हैं.
इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया ने चीन से अपने 243-243 नागरिकों को निकाला है. इंडोनेशिया में कोई कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में 15 लोग संक्रमित मिले हैं.
इसके अलावा कनाडा, मलेशिया और थाईलैंड ने भी अपने लोगों को निकाला है.