Advertisement

ट्रेंडिंग

राजस्थान: थाने में हुई महिला कांस्टेबल की बिंदौरी की रस्म, घोड़ी पर भी बैठाया गया

aajtak.in
  • झुंझुनूं ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/5

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. महामारी ने लोगों के खाने, घूमने से लेकर शादी, त्योहार मनाने का तरीका सब बदल गया है. इस बीच राजस्थान की महिला कांस्टेबल की बिंदौरी की रस्म थाने में हुई. इस दौरान गीत बाजों के साथ दुल्हन को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गईं. महिला पुलिस कांस्टेबल सोनिया की शादी 26 अप्रैल यानी आज है. कोरोना महामारी के चलते थाने का स्टाफ शादी में शामिल नहीं हो सकता. दुल्हन घोड़ी पर बैठी रही और पुलिस थाना मंगलगीतों से गूंज उठा. 

(इनपुट- अशोक शेखावत)

  • 2/5

असलवास निवासी महिला कांस्टेबल सोनिया की शादी 26 अप्रैल यानी आज है. थाने के सभी कर्मचारियों ने परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए बिनौरी की रस्म निभाई. महिला कांस्टेबल ने विवाह के मंगल गीत गाए. दुल्हन सोनिया को घोड़ी पर भी बैठाया गया और कोरोना नियम के तहत बिनौरी बिना बैंड बाजे के साथ साधारण समारोह हुआ. 

  • 3/5

राजस्थान में शादी के दौरान बिंदौरी रस्म का बड़ा महत्व है, यह शादी से पहले की जाती है, इसमें दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर थोड़ी दूर तक जाती है. इस रस्म के दौरान मंगलगीत गाए जाते हैं और जमकर नाचते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से इस रस्म को बेहद ही सादगी से पूरा किया गया. 

Advertisement
  • 4/5

महिला कांस्टेबल सोनिया ने बिंदौरी की रस्म के लिए पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया. मौके पर मौजूद सभी साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें नए जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.  कोरोना की वजह से राजस्थान में शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल नहीं हो सकते हैं. 

  • 5/5

बता दें, कुछ ही दिन पहले राजस्थान के ही डूंगरपुर इलाके में एक कोतवाली में महिला पुलिस कांस्टेबल की हल्दी की रस्‍म की गई थी. क्योंकि लॉकडाउन के चलते उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई थी. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों ने हल्दी रस्म थाने में ही की. 

Advertisement
Advertisement