Advertisement

ट्रेंडिंग

पुलिस की नौकरी, परिवार से दूरी...वीडियो कॉल कर देती भावुक!

aajtak.in
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस के इस दौर में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जिससे लोग इस जानलेवा वायरस से लड़ने का जज्बा पा रहे हैं. ऐसी ही तस्वीर एक पुलिस अफसर की वायरल हो रही है जो लॉकडाउन के दौरान लगी ड्यूटी की वजह से अपने परिवार से कई दिनों तक नहीं मिल पाए हैं. उनके परिवार ने जब वीडियो कॉल कर उनसे बात की तो सभी के आंखों में आंसू छलक आए.

  • 2/7

दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रौन के थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा 20 दिन पहले आखिरी बार अपने घर गए थे. इसके बाद से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. वो बताते हैं कि आम तौर पर हफ्ते में एक बार घर जाना लगा रहता है और घरवालों के साथ समय बिताने का मौका मिल जाता है. साथ ही संजीव कहते हैं कि अगर किसी वजह वह अगर घर ना जा पाएं तो उनका परिवार ग्वालियर से भिंड चला आता था. लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं है.

  • 3/7

लॉकडाउन की वजह से ऐसा पहली बार हो रहा है कि वह इतने दिन बगैर अपने घरवालों से मिले लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. थाना प्रभारी संजीव बताते हैं कि परिवार को ग्वालियर में रखा है क्योंकि पुलिस की ड्यूटी में ट्रांसफर होते रहते हैं और परिवार से दूर रहकर ही ड्यूटी करनी पड़ती है लेकिन आम तौर पर हफ्ते भर में एक बार जरूर घर जाना का मौका मिल जाता था.

Advertisement
  • 4/7

सोशल डिस्टेंसिंग के पर बात करते हुए संजीव ने बताया कि अगर चाहें तो घंटे-चार घंटे का वक्त निकालकर घर जा सकते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान उन्हें लोगों की समस्याएं सुननी पड़ती हैं जहां रोज पचासों लोगों से मुलाकात होती रहती है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर वालों से मिलना सुरक्षित भी नहीं है. घर वाले पूरी तरह क्वारनटीन में हैं और वहां उनके बीच जाना उन्हें गंभीर खतरे में डालने के बराबर है.

  • 5/7

संजीव ने बताया कि क्षेत्र में ड्यूटी पर रहने के दौरान खतरा पूरे वक्त बना रहता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई फरियादी शिकायत लेकर आता है तो उससे मिलना पड़ता है. ऐसे में हम उसकी और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं. उसे मास्क देकर और हाथ अच्छे से धुलवाने के बाद ही मुलाकात की जाती है ताकि किसी तरह से अनजाने में भी कोरोना संक्रमण का खतरा न बढ़ जाए.

  • 6/7

थाना प्रभारी संजीव नयन की पत्नी रचना शर्मा ने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनके पति घर से इतने दिन दूर रहे हों. उन्हें लॉकडाउन खुलने का इंतजार है और कहती हैं कि जल्दी लॉकडाउन खत्म हो तो उन्हें अपने हाथों का बना खाना खिला सकूं. रचना बताती हैं कि बेटी भी बाहर रहकर पढ़ती है और लॉकडाउन में वह भी घर आई हुई है लेकिन कॉलेज की छुट्टी पर घर आई बेटी भी पापा को काफी मिस करती है क्योंकि बाहर रहने की वजह से वैसे ही उसे पापा के साथ वक्त बिताने का मौका कम ही मिल पाता है. (फोटो- पति के साथ रचना शर्मा)

Advertisement
  • 7/7

रचना आगे बताती हैं कि ड्यूटी की वजह से उन्हें संजीव की चिंता भी लगी रहती है. उन्होंने कहा कि वो रोज फील्ड में रहते हैं और कई लोगों से मिलते हैं जो कि ऐसे हालात में किसी खतरे से कम नहीं है. लेकिन ड्यूटी और आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस को यह खतरे मोल लेने ही पड़ते हैं जो एक पुलिसवाले का फर्ज है. साथ में उनका परिवार भी इसमें भागीदार बन जाता है. 

वीडियो कॉल में परिवार के लोग एक साथ बात जरूर कर लेते हैं. रचना ने बताया कि बातचीत में हम लोग एक-दूसरे से अपना-अपना ख्याल रखने को ही कहते हैं. लेकिन कभी-कभी भावुक भी हो जाते हैं.

(सभी फोटो- रचना शर्मा)

Advertisement
Advertisement