लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लोगों के लिए लॉकडाउन की हर सुबह इन दिनों कुछ खास होती है. वजह है दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा. जो इन दिनों सिलीगुड़ी के लोगों को अपने घरों से साफ नजर आ जाती है.
दरअसल, सिलीगुड़ी से दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी कंचनजंगा साफ नजर
आने लगी है. इसकी तस्वीरें कुछ स्थानीय लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट
पर शेयर की है. जो वायरल हो रही है.
लोगों का कहना है कि
कई सालों बाद कंचनजंगा पर्वत चोटी सिलीगुड़ी से इतनी साफ़ नजर आई है. लोग
बताते हैं कि इसके पहले प्रदूषण की वजह से कंचनजंगा पर्वत चोटी इतनी साफ
नजर नहीं आती थी. लेकिन हवा साफ होने की वजह से अब ये आसानी से दिख जाती
है.
राका बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सिलीगुड़ी से
कंचनजंगा पर्वत चोटी साफ दिखाई दे रही है. मैंने अपने बचपन में कंचनजंगा
पर्वत चोटी को इतने साफ देखा था. उसके बाद अब लॉकडाउन में देख रही हूं.
सौरदीप
भट्टाचार्य ने अपने ट्विटर पर कंचनजंगा पर्वत चोटी की तस्वीर शेयर करके
बताया कि बंगाल के अलीद्वारपुर शहर से भी कंचनजंगा दिखाई दे रही है.
अतुल
पाराशर ने ट्विटर पर कंचनजंगा पर्वत चोटी की तस्वीर शेयर करके बताया कि
उन्होंने इतना साफ कंचनजंगा का नजारा 1980 से 1983 के बीच देखा था जब उनके
पिता बिनागुरी केंट में पोस्टेड थे.