Advertisement

ट्रेंडिंग

अफगानिस्तान में योग दिवस की धूम, इस भारतीय ने बनाया पॉपुलर

तनसीम हैदर
  • 21 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • 1/5

कोरोना महामारी ने लोगों को भले ही घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है लेकिन फिर भी पूरी दुनिया ने 21 जून को छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया. अमेरिका से लेकर दुबई तक में लोगों ने योग किया. इसी बीच भारतीय मूल का एक युवक अफगानिस्तान में योग की अलख जगा रहा है.

  • 2/5

दरअसल, 30 साल के गुलाम असकरी जैदी ने एक छोटे-सी अवधि में खुद को उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में स्थापित कर लिया है. उन्होंने युवाओं और अन्य अफगानी महिलाओं और पुरुषों के बीच योग को मशहूर बनाने में मदद की है. हर साल की तरह इस साल भी योग दिवस पर उन्होंने पूरे अफगानिस्तान को योग के महत्व के बारे में बताया.

  • 3/5

हालांकि फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार कोरोना के चलते अफगानी नागरिकों ने ऑनलाइन योग किया. जैदी मूलतः लखनऊ के रहने वाले हैं. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने जैदी को अफगानिस्तान भेजा था. अफगानिस्तान ओलंपिक समिति की जोनल इकाई द्वारा और भारतीय वाणिज्य दूतावास ने साथ मिलकर मजार-ए-शरीफ में योग फाउंडेशन स्थापित किया है.

Advertisement
  • 4/5

जैदी का कहना है कि उन्होंने अपने आप को चारों ओर से युद्ध और विवाद से घिरा देखा तो योग को सुखदायक पाया. उनका कहना है कि लोगों को समझ आ गया है कि योग के हज़ारों फायदे हैं.

  • 5/5

बता दें कि कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए योग दिवस पर बीते सालों की तरह इस बार कोई सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है, इसके बावजूद भी दुनिया भर में लोगों ने योग किया और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया.

Advertisement
Advertisement