अमेरिका कोरोना वायरस की भीषण त्रासदी झेल रहा है. दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित अमेरिका में हैं और सबसे अधिक लोगों की मौत भी अमेरिका में ही हुई है. यहां कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या अब एक लाख पहुंचने वाली है. ऐसे में अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने पहले पन्ने की पूरी जगह में कोरोना मृतकों के नाम छाप दिए. अखबार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
अखबार ने 24 मई के एडिशन में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के न सिर्फ नाम छापे, बल्कि हर व्यक्ति के बारे में एक वाक्य में जानकारी भी दी कि वे क्यों खास थे. अखबार ने लिखा- वे लोग किसी लिस्ट के सिर्फ नाम नहीं थे. वे हमारे साथ थे.
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख 43 हजार से अधिक हो चुकी है. अब तक कम से कम 97,722 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
हालांकि, पूरे पन्ने पर नामों को जगह देने के बावजूद सिर्फ एक हजार मृतकों के नाम ही प्रकाशित किए जा सके. कोरोना मृतकों के नामों को प्रकाशित करने के साथ-साथ अखबार ने लिखा- अमेरिका में कोरोना से जो नुकसान हुआ है, उसका सिर्फ संख्या के जरिए मूल्यांकन नहीं किया जा सकता. एक हजार लोग, पूरी संख्या का एक फीसदी हुए. कोई भी महज एक संख्या नहीं थे.
अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. सिर्फ न्यूयॉर्क में कोरोना के 3 लाख 71 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
न्यूयॉर्क में कोरोना से 29 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं, न्यू जर्सी में 11 हजार से अधिक, मसाचुसेट्स में 6 हजार से अधिक और मिशिगन में 5 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं.
वहीं, दुनिया में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 54 लाख 10 हजार पहुंच चुकी है. दुनिया में 3 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है.