कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. तमाम देशों में लॉकडाउन के कई दौर खत्म हो चुके हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने अपने कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन लगाया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में काफी पहले से लगातार स्मार्ट लॉकडाउन की वकालत कर रहे हैं. (Photo: Imran_official)
दरअसल, इमरान खान ने मार्च के महीने में ही पूरे देश में
लॉकडाउन घोषित किया था, लेकिन बाद में अर्थव्यवस्था का हवाला देते हुए
उन्होंने लॉकडाउन में ढील दे दी थी. इसके बाद वे लगातार स्मार्ट लॉकडाउन की
बात करते रहे. इसी बीच अब जबकि कोरोना वायरस के मामले वहां भी लगातार बढ़
रहे हैं तो कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन लगाया गया है. (Photo: PTI)
क्या है स्मार्ट लॉकडाउन:
दरअसल,
स्मार्ट लॉकडाउन के तहत जिन इलाकों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उन
इलाकों को बंद किया जा रहा है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही
है. इसके साथ ही जिन इलाकों में मामले कम हैं, वहां पहले की ही तरह काफी
ढील दी गई है. (Photo: PTI)
डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को इमरान खान
ने दोहराया कि यह सही बात है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले और मौतों
की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन अब स्मार्ट लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प
है. (Photo: Imran_official)
इमरान ने कहा कि स्मार्ट लॉकडाउन से कोरोना की मार गरीबों पर
नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि लोग पाबंदियों को
गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, अगर लोग सावधानी बरतेंगे तभी स्थिति नियंत्रण
में रह पाएगी.
मालूम हो कि पाकिस्तान में कई बड़ी हस्तियां भी
कोरोना वायरस की शिकार हुई हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ
रजा गिलानी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी खुद के कोरोना
संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक की थी.
यूसुफ रजा गिलानी से
पहले पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान
अब्बासी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के
तुरंत बाद शाहिद खाकान अब्बासी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था.
इन
सबके अलावा केंद्रीय मंत्री शहरयार अफरीदी, पीएमएल-एन सांसद मियां नावेद
अली और पीपीपी नेता शरजील मेमन भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके
हैं. इसके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी अली
अख्तर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.
पाकिस्तान में कोरोना के मामले
लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान में कोरोना से कुल संक्रमित लोगों की
संख्या एक लाख 35 हजार के पार हो चुकी है जबकि 2500 से ज्यादा लोगों की मौत
हो चुकी है. ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं.