कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है. भारत में भी आंकड़ा सौ के पार जा चुका है. लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. सरकार भी सक्रिय है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बेहद आसान तरीके से ये दिखाया गया है कि साबुन से हाथ धोना कितना महत्वपूर्ण है.
दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. लोगों से बार-बार हाथ
धोने या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है.
इस
वीडियो में भी कुछ यही दिखाया गया है. वीडियो में एक टीचर ने बहुत ही आसान
तरीके से बच्चों को हाथ धोने की अहमियत समझाई और दिखाया कि साबुन से कैसे
वायरस दूर भाग सकते हैं.
वीडियो में टीचर ने कालीमिर्च और साबुन का
इस्तेमाल किया है. दोनों को अलग-अलग बर्तन में रखा गया है. पहले बिना
साबुन लगाए बच्चे कालीमिर्च वाले बर्तन में जब उंगली डालते हैं तो वह उंगली
से चिपक जाती है.
इसके बाद बच्चा जब साबुन वाले बर्तन में उंगली
को डुबोकर कालीमिर्च वाले बर्तन में उंगली डालता है तो कालीमिर्च पानी की
सतह पर तुरंत दूर हो जाता है.
यह घटना देखकर बच्चे भी चौंक जाते हैं. वीडियो वायरल होते ही लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग इसे प्रभावी भी बता रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर 13 मार्च को शेयर किया गया था और अब यह काफी तेजी
से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 60 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग
इसे अलग से भी पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
इधर भारत में कोरोना वायरस के
मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब आंकड़ा 108 पहुंच चुका है. इनमें से 11 मरीज
ठीक हो गए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं.
कोरोना ने पूरी दुनिया में कोहराम
मचा रखा है. अमेरिका कोरोना के खौफ में है तो वहीं यूरोप में हालात अब चीन
से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. अमेरिका ने तो आपातकाल घोषित कर दिया है.
पूरी
दुनिया की बात करें तो कोरोना के चलते अब तक दुनियाभर में 5450 से ज्यादा
मौतें हो चुकी हैं और एक लाख चालीस हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं.