Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस ने फीका किया वैलेंटाइन डे, चौपट हो गया व्यापार

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • 1/9

जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1500  के पार हो गई है. सिर्फ शुक्रवार को ही इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच इस बीमारी का असर वैलेंटाइन डे पर भी देखा गया है.

  • 2/9

दरअसल, चीन में प्यार के त्योहार लेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम हुई है. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर शंघाई शहर में एक फूल विक्रेता ली यूकांग को किसी भी ग्राहक की उम्मीद नहीं है.

  • 3/9

आईएनएस ने रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के 36 वर्षीय दुकानदार ने कहा कि हम 12 साल से फूल बेचने का काम कर रहे हैं. मेरी पत्नी और मैंने कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, क्योंकि हमारे लिए आमतौर पर यह साल का सबसे व्यस्त दिन होता है. हमें पूरी रात फूलों को व्यवस्थित करना और इनकी पैकेजिंग करनी होती है.

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान फूलों की इतनी मांग होती थी कि कर्मचारियों को रातभर काम पर लगे रहना होता था. मगर इस साल ली के कर्मचारियों ने काम शुरू ही नहीं किया है. वायरस के डर से कर्मचारी अभी भी अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.

  • 5/9

यही वजह है कि ली और उनकी पत्नी को ही वैलेंटाइन डे यानी शुक्रवार को वितरित किए जाने वाले फूलों व गुलदस्तों को पैक करने का काम करना पड़ रहा है.

  • 6/9

वायरस के प्रकोप ने उनके स्व-संचालित व्यवसाय को भारी नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि इनकी दुकान पर जितनी बिक्री सामान्य तौर पर होती थी, अब उसकी महज 10 फीसदी बिक्री ही हो पा रही है.

Advertisement
  • 7/9

इस साल ली को लगभग 50 ऑर्डर मिले, जोकि सभी ऑनलाइन ऑर्डर हैं, जबकि पिछले सालों में उनके पास 500 से ज्यादा ऑर्डर आए थे.

  • 8/9

ली ने आगे कहा कि हर कोई घर पर रहना चाहता है, अगर कोई अपने साथी को घर पर ही सीमित रखता है तो कोई फूल क्यों खरीदेगा?

  • 9/9

हालांकि, ली ने यह भी बताया कि इस साल उन्होंने थोक बाजार से बहुत अधिक खरीद नहीं की, क्योंकि उन्हें पहले से ही आशंका थी कि इस बार अधिक फूल नहीं बिकेंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement