Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस के आतंक से ऐसे न‍िपट रहा चीन, आया एक्सक्लूस‍िव वीड‍ियो

aajtak.in
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/8

चीन से फैले कोरोना वायरस से जहां दुन‍ियाभर में आतंक मचा हुआ है तो वहीं चीन भी इससे न‍िपटने का हर मुमक‍िन इंतजाम कर रहा है. बीज‍िंग के चाइनीज पीएलए जनरल हॉस्प‍िटल में कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित मरीजों को इलाज डॉक्टर और नर्स अपने जीवन का र‍िस्क लेकर कर रहे हैं.

  • 2/8

सुबह से ही डॉक्टर खून में आक्सीजन के उतार-चढ़ाव, मरीज की कंडीशन और ऑक्सीजन फ्लो के डाटा को समझने में लग जाते हैं. ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर ने बताया, "मैं आज पेशेंट र‍िपोर्ट च‍ेक कर रहा हूं. इसके आधार पर डॉक्टर के ग्रुप बनाए गए हैं ज‍िनमें 2 से तीन मेंबर हैं. यह ग्रुप 10 से 12 मरीजों को चेक कर रहे हैं."
 

  • 3/8

आगे डॉक्टर ने बताया, "जब भी हम कोरोना वायरस के कंफर्म मरीजों के वार्ड में जाते हैं तो पूरी तरह से प्रोटेक्ट होकर जाते हैं. हम जो ड्रेस पहनते हैं उनमें प्रोटेक्ट‍िव सूट, दो लेयर वाला ग्लव्स, गोगल्स और मास्क होता है. मेड‍िकल स्टॉफ के नाम उनके प्रोटेक्ट‍िव ड्रेस के ऊपर ल‍िख द‍िया जाता है, ज‍िससे उन्हें एक दूसरे को समझने में आसानी हो. यह सबके ल‍िए बड़ा चैलेंज है क‍ि इन प्रोटेक्ट‍िव कपड़ों के साथ पूरे द‍िन उन्हें रहना होता है."

Advertisement
  • 4/8

एक मरीज डॉक्टर्स से इंस्ट्रक्शन लेने के साथ ऑक्सीजन ले रहा था. उस मरीज ने कहा क‍ि वह अब अच्छा महसूस कर रहा है और हर द‍िन उसमें बदलाव आ रहा है. दो द‍िन पहले तक उसे घुटन हो रही थी और एक तरफ साइड करके नहीं सो पा रहा था. लेक‍िन दोपहर तक अब कुछ अच्छा महसूस हो रहा है. 

  • 5/8

हॉस्प‍िटल में ड‍िप्टी डायरेक्टर Qin Enqiang ने बताया क‍ि जब इस हॉस्प‍िटल में मरीज भर्ती हुए थे तब उनकी स्थित‍ि बहुत क्र‍िट‍िकल थी और उनको तुरंत च‍िक‍ित्सा सुव‍िधाएं दी गईं. कई क्र‍िटिकल बीमार मरीजों को मौत के मुंह से वापस लाया गया.

  • 6/8

ड‍िप्टी डायरेक्टर ने आगे बताया क‍ि जब एक मरीज यहां भर्ती हुआ था तो उसके दोनों फेफड़ों पर घाव हो गया था और सांस नहीं ले पा रहा था. उसके शरीर का तापमान सामान्य था. उस समय वह कोरोना वायरस के शुरुआती स्टेज में ही था. एक हफ्ते के अंदर वह और कमजोर हो गया  घुटन और सांस लेने में तकलीफ हो गई. हमने उन्हें लगातार दवाई दी और अब र‍िजल्ट अच्छे हैं.

Advertisement
  • 7/8

बता दें क‍ि कोरोना वायरस के आतंक से दुन‍िया में त्राहि-त्राह‍ि मची हुई है. संयुक्त राष्ट्र संघ से इसे अंतरराष्ट्रीय महामारी घोष‍ित कर द‍िया है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस के 37,198 कन्फर्म केस हैं. शन‍िवार रात तक चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 811 हो गई है.  चीन की राजधानी बीज‍िंग में शन‍िवार को 24 घंटों में 11 नए कन्फर्म केस पाए गए. इसके बाद बीज‍िंग में कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित कन्फर्म केसों की संख्या 326 तक पहुंच गई.

  • 8/8

दरअसल, रायटर्स न्यूज एजेंसी ने चाइना सेंट्रल टेलीविजन के द्वारा जारी एक वीड‍ियो के आधार पर चीन के बीज‍िंग में कोरोना वायरस से न‍िपटने के तरीके के बारे में बताया है. हालांक‍ि रॉयटर्स ने यह भी कहा क‍ि वह इस वीड‍ियो में क‍िए गए दावे की पुष्ट‍ि नहीं करता है.

Advertisement
Advertisement